झूठी लूट की कहानी बनाने वाले आरोपी गिरफ्तार, मालिक की डांट व पैसे के लालच में दिया घटना को अंजाम
राजनांदगांव। 5 मार्च 2025 के रात्रि में प्रार्थी स्पनील गुप्ता पिता लक्ष्मी नारायण गुप्ता, उम्र-36 साल, निवासी-गुड़ाखू लाईन, राजनांदगंाव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि हमारे वर्कर मारूती कैरी माल वाहक वाहन क्रमांक सीजी 08-एएल 8425 में डोंगरगढ़ के व्यापारी गोविंद कन्हैया के पास लायची दाना छोड़ने आये थे, जहां से व्यपार का पैसा नगद 101000 रूपये को लेकर वापस राजनांदगांव जा रहे थे, तभी प्रज्ञागिरी रोड, हनुमान मंदिर के सामने, डोंगरगढ़ के पास 4 अज्ञात व्यक्ति कार में आकर मारूती कैरी माल वाहन को ओवर टेक कर गाड़ी को रोककर दोनों वकर्रों को चाकू दिखाकर गाड़ी को तोड़फोड़, मारपीट कर 101000 रूपये से भरा बैग एवं मोबाईल फोन को लूटकर भाग गये है। रिपोर्ट पर थाना डोंगरगढ़ में अपराध क्रमांक 91/2025 धारा-309 (4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण के गंभीरता को देखते हुये अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये माल मशरूका के पता तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं अति पुलिस अधीक्षक महोदय राहुल देव शर्मा व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम को तत्काल घटना से अवगत कराकर विवेचना हेतु दिशा-निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक जितेन्द्र वर्भा अपने पुलिस स्टॉफ के साथ अज्ञात आरोपीगण के पता-तलाश हेतु जुट गये।
प्रकरण के अज्ञात आरोपी के पता-तलाश हेतु प्रार्थी के वर्कर धनराज सिन्हा एवं धनराज सिन्हा के भांजा से घटना के संबंध में पुछताछ किया गया, तो दोनों गोल-मोल जवाब देने लगे, जिस पर पुलिस को संदेह होने पर दोनों से बारिकी से पुछताछ करने पर पता चला की दिनांक 4 मार्च 2025 को प्रार्थी के बड़े भाई अंकित गुप्ता के साथ काम को लेकर दोनों वकर्रो का कहा-सुनी हुआ था, जिससे दोनों वर्कर गुस्से में थे। दिनांक 05.03.2025 को दोनों लायची दाना लोड़कर डोंगरगढ़ लाये, जहां से माल छोड़कर माल का नगदी रकम 101000 रूपये लेकर वापस राजनांदगांव जाते समय लूट की झूठी कहानी बनाकर रात्रि लगभग 8 बजे सुनसान जगह प्रज्ञागिरी, हनुमान मंदिर, डोंगरगढ़ रोड किनारे के पास गाड़ी खड़ी कर गाड़ी का कांच तोड़कर एक बैग में रखे नगदी रकम एवं एक नग मोबाईल को प्रज्ञागिरी हनुमान मंदिर पहाड़ी के पास छुपा दिये थे और राजनांदगांव जाकर अपने सेठ को घटना की झूठी कहानी बताये। बाद दोनों वर्करों के निशादेही में प्रज्ञागिरी, हनुमान मंदिर पहाड़ी के पास से एक बैग में रखे नगदी रकम 101000 रूपये एवं एक नग मोबाईल को बरामद कर जप्त किया गया है।
प्रकरण के आरोपी धनराज सिन्हा पिता अश्वनी सिन्हा, उम्र-22 साल, साकिन-शिवनगर, पुराना ढाबा रोड, हनुमान मंदिर के पास वार्ड नंबर-4, राजनांदगांव, थाना लालबाग, जिला-राजनांदगंाव एवं विधि से संघर्षरत बालक के विरूद्ध धारा- 309 (4), 316 (4), 324 (4) बीएनएस के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी धनराज सिन्हा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है एवं विधि से संघर्षरत बालक को बाल न्यायालय राजनांदगंाव में पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा, उप निरीक्षक भूषण चन्द्राकर, सउनि गणेश चौहान, आरक्षक प्रयंश सिंह, योगेश साहू, लक्ष्मीशंकर कंवर का विशेष योगदान रहा है।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)