अध्यक्ष रमन के बाद 24 पार्षदों ने ली शपथ, लगातार दूसरी बार उपाध्यक्ष बने वर्मा

शेयर करें...

डोंगरगढ़। नगर पालिका अध्यक्ष रमन डोंगरे के अलावा 24 पार्षदों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली। गुरूवार को नीचें मंदिर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश भाजपा महामंत्री रामजी भारती, प्रभारी लाभचंद बाफना, जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, पूर्व अध्यक्ष रमेश पटेल, जिला महामंत्री सौरव कोठारी, पूर्व विधायक विनोद खांडेकर, हरविंदर सिंह मंगे, शशिकांत द्विवेदी, मंडल अध्यक्ष जसमीत बन्नोआना, मंदिर अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, पूर्व नपाध्यक्ष संगीता टेम्भुरकर, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, प्रकाश चौरड़िया, महेंद्र वैष्णव, कुलवंत कक्कड़, महेंद्र भाई पटेल, कांग्रेस अध्यक्ष विजयराज सिंह सहित अन्य अतिथियो की उपस्थिति में एसडीएम मनोज मरकाम ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष डोंगरे सहित वार्डवार एक-एक करके निर्वाचित सभी 24 पार्षदों को शपथ दिलाया गया।
भाजपा महामंत्री रामजी भारती ने शहरवासियों का आश्वस्त करते हुए कहा कि शहर के विकास में राशि की कमी बिल्कुल नहीं आएगी। अब ट्रिपल इंजन की सरकार हो गई है। शहर विकास के लिए सभी मिलकर कार्य करेंगे। प्रसाद योजना, परिक्रमा पथ, वाय शेप ओवरब्रिज सहित अन्य विकास कार्य शहर में होना प्रस्तावित है।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष रमन डोंगरे ने शपथ लेनें के बाद मंच में भाषण देते हुए कहा कि अगले गुरूवार से नगर पालिका में जनसमस्या निवारण शिविर लगाएंगे। प्रत्येक माह में दो बार यह शिविर आयोजित होगा। हमारा उद्देश्य यह है कि शहर की जनता की समस्या से हम व्यक्तिगत रूप से रूबरू होकर उसका समाधान तत्काल करें यह हमारी प्राथमिकता होगी। एक ऐसा शहर बनाएंगे जिसकी तारीफ बाहर से आने वाले दर्शनार्थी करें।
शहर मंडल अध्यक्ष जसमीत सिंह बन्नोआना ने भी आभार जता कर कहा कि विकास कार्य में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी। सबका साथ-सबका विकास का संकल्प लेकर आगें बढ़ेंगे।
शपथ ग्रहण के बाद नगर पालिका सभागार में दोपहर 2 बजे से नगर पालिका उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया गया। बहुमत नहीं होनें के बाद भी कांग्रेस से वार्ड नंबर 3 के पार्षद के विनायक राव ने नामांकन भरा। भाजपा से वार्ड नंबर 11 के पार्षद उमा महेश वर्मा ने नामांकन दाखिल किया। वर्मा के पक्ष में अध्यक्ष व 18 पार्षदों ने वोट किया, जबकि विनायक के पक्ष में केवल छह कांग्रेसी पार्षदों ने वोट डालें। बीजेपी 14 पार्षदों के साथ स्पष्ट बहुमत में थी। निर्दलीय 4 पार्षदों ने भी वर्मा को समर्थन दे दिया। वर्मा लगातार दूसरी बार पालिका उपाध्यक्ष बनें है। इसके पहलें वे निर्दलीय चुनकर आएं थे और कांग्रेस के समर्थन से उपाध्यक्ष बनें थे। चुनाव से पहलें वे बीजेपी में शामिल हो गए और लगातार दूसरी बार उपाध्यक्ष पद पर पहुंचें।
इस अवसर पर महामंत्री संतोषराव राकेश अग्रवाल महिला मोर्चा अध्यक्ष सविता दरगढ़, उपाध्यक्ष लक्ष्मी यादव, अर्चला सिंह ठाकुर, वात्सला श्रीवास्तव, युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुमित मिश्रा, अनिता इंदुरकर, ग्रामीण अध्यक्ष अनिल सिन्हा, उपकार साहू, ज्योति बड़वाईक, मीना यादव, एसपी मिश्रा, सरफराज नवाज, बलविंदर सिंह भाटिया, नागेंद्र परिहार, असीम मलिक, प्रिंस कक्कड़, श्याम तिवारी, धनीराम तराने, द्वारका प्रसाद शर्मा विनय बंसल, ललित शर्मा, विनीत यादव, लोकेश इंदुरकर, वीरेंद्र साहू सहित अन्य कार्यकर्ता और नगर वासी उपस्थित थे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)