तथागत गौतम बुद्ध एवं बोधिसत्त्व बाबा साहब डॉ. बीआर आंबेडकर की प्रतिमा स्थापना के लिए हुआ भूमिपूजन
राजनांदगांव। दी बुध्दिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया छग के तत्वावधान में परिक्षेत्र शाखा-ग्राम डोंगरगांव (अ. चौकी) के धम्मगिरी में तथागत सिद्धार्थ गौतम बुद्ध भगवान की प्रतिमा (15 फीट) एवं बोधिसत्त्व बाबा साहब डॉ. बीआर आंबेडकर की प्रतिमा (10 फीट) की स्थापना करने हेतु दिनांक-02.03.2025 को धीमती माला गौतम राज्य उपाध्यक्ष, धीमती अनिला लाडेश्वर राज्य सदस्य, धीमान गोविंद लाडेश्वर राज्य पर्यटन विभाग प्रमुख के करकमलों द्वारा भूमिपूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें भारतीय बौद्ध महासभा छत्तीसगढ़ के राज्य अध्यक्ष एमडी वाल्दे, सीएम वाल्दे राज्य कार्याध्यक्ष, एन. टेम्भुरकर राज्य महासचिव, परिक्षेत्र अध्यक्ष धनुष लाल जनबंधु, सचिव भाउदास जनबंधु, शाखा अध्यक्ष रमेश सरजारे, बाबुलाल सरजारे, अध्यक्ष ईश्वर टेम्भुरकर, कुंवरलाल वाल्दे, भीमलाल कराड़े, कपुरचंद वाल्दे, बाबुराव जनबंधु, गिरधारी वाल्दे, श्यामलाल वाल्दे, सुद्धोधन टेम्भुरकर, घनश्याम जनबंधु, नरेन्द्र जनबंधु, रवि वाल्दे, राजकुमार वाल्दे, अशोक भैसारे, संदीप कराड़े, धीमती अहिल्या वाल्दे, प्रेमलता पाटिल, रानु मसीह भिलाई तथा क्षेत्र के बौध्द उपासक-उपासिका बहुतायत उपस्थित थे।
प्रतिमा स्थापित करने के लिए धीमती माला गौतम ने एक लाख रुपये व घीमान गोविंद लाड़ेश्वर-धीमती अनिला लाडेश्वर ने पचास हजार रूपये की राशि धम्मदान देने की घोषणा की। इसी तारतम्य में भारतीय बौद्ध महासभा छत्तीसगढ़ इस एतिहासिक कार्य के लिए धम्मदान देने की अपील करता है। दानदाताओं के नाम को सूचना पटल पर स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जायेगा।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)