द्वितीय चरण में जनपद पंचायत छुरिया क्षेत्र में हुआ मतदान, कलेक्टर एवं एसपी ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
राजनांदगांव। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत द्वितीय चरण में आज जनपद पंचायत छुरिया के 118 पंचायतों के 298 मतदान केन्द्रों में जिला पंचायत सदस्य के 3 पद, जनपद पंचायत सदस्य के 25 पद, सरपंच के 118 पद एवं पंच के 1521 पदों के लिए मतदान शांतिपूर्ण हुआ। ग्रामीणों में मतदान के प्रति जागरूकता देखने को मिली और सुबह से ही मतदान केन्द्रों में बड़ी संख्या में ग्रामीण कतार में खड़े रहकर बारी-बारी से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान केन्द्रों में युवाओं, महिलाओं के साथ-साथ बुजुर्ग मतदाताओं में उत्साह देखा गया। बुजुर्ग मतदाताओं ने मतदान केन्द्र में आकर मतदान किया। मतदान केन्द्रों पर छांव, पेयजल सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्था की गई थी। जिला निर्वाचन कार्यालय से दोपहर 1 बजे तक प्राप्त जानकारी अनुसार आज द्वितीय चरण में जनपद पंचायत छुरिया क्षेत्र अंतर्गत मतदान का प्रतिशत 61.73 रहा है। जिसमें 58.31 प्रतिशत पुरूष एवं 65.23 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने आज त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 अंतर्गत द्वितीय चरण में जनपद पंचायत छुरिया के ग्राम कल्लूबंजारी, गेंदाटोला, जोशीलमती, बेलरगोंदी, भोलापुर, पुर्रामटोला सहित संवेदनशील मतदान केन्द्रों में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने मतदान केन्द्रों के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों से मतदान प्रतिशत के संबंध में आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने निर्वाचन की प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। मतदान केन्द्र में पेयजल एवं छांव सहित अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया और अन्य ग्रामीणों को भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने कहा।
उल्लेखनीय है कि तृतीय चरण में 23 फरवरी 2025 को सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक जनपद पंचायत डोंगरगांव एवं डोंगरगढ़ क्षेत्र में मतदान संपन्न होगा। जनपद पंचायत डोंगरगढ़ अंतर्गत जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 4, जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 25, सरपंचों की संख्या 100 एवं पंचों की संख्या 1400 है। जनपद पंचायत क्षेत्र डोंगरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत पंचायतों की संख्या 100 है एवं मतदान केन्द्रों की संख्या 263 है। जिसमें मतदाताओं की संख्या 1 लाख 31 हजार 971 है। इसके अंतर्गत पुरूष मतदाताओं की संख्या 66 हजार 754 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 65 हजार 217 है। जनपद पंचायत डोंगरगांव अंतर्गत जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 2, जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 20, सरपंचों की संख्या 76 एवं पंचों की संख्या 1057 है। जनपद पंचायत क्षेत्र डोंगरगांव क्षेत्र अंतर्गत पंचायतों की संख्या 76 है एवं मतदान केन्द्रों की संख्या 209 है। जिसमें मतदाताओं की संख्या 98 हजार 679 है। इसके अंतर्गत पुरूष मतदाताओं की संख्या 49 हजार 330 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 49 हजार 349 है।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)