सट्टा बाजार भाजपा के साथ !
नेशन अलर्ट/9770656789
रायपुर.
शहर की सरकार चुनने मतदान के साथ ही पहला चरण आज पूरा हो गया. अब आँकलन कौन कितनी सीट जीत रहा है का लगाया जा रहा है. राजनांदगाँव का प्रसिद्ध सट्टा बाजार भाजपा के साथ जाता दिखाई पड़ रहा है.
प्रदेश के 10 नगर निगमों सहित 49 नगर पालिकाओं, 114 नगर पँचायतों के लिए मँगलवार को मत पडे़. मतगणना शनिवार को होगी.
अधिकाँश स्थानों पर मतदान शाँतिपूर्ण माहौल में पूरा हुआ. कुछेक स्थानों पर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में आई दिक्कत के कारण थोडी़ देर मतदान करने वाले परेशान हुए.
बिलासपुर व रायपुर नगर निगम क्षेत्र में दो प्रमुख दलों के कार्यकर्ताओं के उलझने की खबर है. मतदान के दौरान एक वोटर की अटैक से मौत हो गई. बाकी जगहों पर सुबह से शाम तक शाँति के साथ मतदान किया गया.
कौन कहाँ से आगे. . .
मतदान पूरा होते ही सट्टा बाजार एक बार फिर से सक्रिय हो गया. काफी दिनों से जीत हार को लेकर सँभावनाओं के आधार पर रेट तय किए जा रहे थे लेकिन अब कौन कहाँ से जीत अथवा हार रहा है इस पर भाव लग रहा है.
पूरे सूबे में चुनावी भाव के लिए प्रसिद्ध राजनांदगाँव का सट्टा बाजार भाजपा के साथ जाता दिखाई पड़ रहा है. उसने भाजपा की 6 से 9 नगर निगमों में स्पष्ट सत्ता आती बताई है.
राजनांदगाँव नगर निगम में काँग्रेस प्रत्याशी निखिल द्विवेदी के द्वारा भाजपा उम्मीदवार मधुसूदन यादव को कडी़ टक्कर दी गई. इसके बावजूद वहाँ से मधुसूदन को सट्टा बाजार एक बार फिर से महापौर की कुर्सी सौंप रहा है.
राजनांदगाँव सट्टा बाजार के भाव दुर्ग नगर निगम, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, जगदलपुर, धमतरी में पूरी तरह से भाजपा के साथ नज़र आते हैं.
काँग्रेस के लिए उसने कोरबा सहित अँबिकापुर व चिरमिरी नगर निगम में भाव दिए हैं. मतलब इन स्थानों पर उसकी स्थिति ठीक मानी जा रही है.
आश्चर्यजनक रूप से राजनांदगाँव सँसदीय क्षेत्र में शामिल छुईखदान के नतीजे काँग्रेस के पक्ष में जाते बताए जा रहे हैं. इसी तरह छुरिया नगर पँचायत में भी काँग्रेस की जीत सट्टा बाजार बता रहा है.
अँबागढ़ चौकी नगर पँचायत में लेकिन न तो भाजपा और न ही काँग्रेस के साथ सट्टा बाजार खडा़ नज़र आ रहा है. यहाँ से उसने काँग्रेस के बागी उम्मीदवार अनिल मानिकपुरी की जीत की सर्वाधिक सँभावना जताई है.
बहरहाल, बुधवार से उक्त सँभावनाओं पर प्लस माइनेस हो सकता है. इसके बावजूद भाजपा की शहरी सत्ता में वापसी सट्टा बाजार तय मानकर चल रहा है.