भाजपा से तीन और निलंबित हुए
राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी नगर निगम चुनाव में पूरी मुस्तैदी से चुनाव लड़ रही है और अनुशासन के खिलाफ कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को बाहर का रास्ता दिखाने में कतई देर नहीं कर रही है। यही कारण है कि लगातार भाजपा से निष्कासित एवं निलंबित होने वाले नेताओं का क्रम शुरू हो चुका है। इसी परिपेक्ष में आज प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव ने की सहमति से जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत ने वार्ड क्रमांक 17 के दीपेश सोनी वार्ड क्रमांक 18 से लोकचंद ठाकरे एवं वार्ड नंबर 48 से पार्थ गेंड्रे को पार्टी के विरोध में कार्य करने के कारण पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)