शहर की जनता का एमआरआई, सिटी स्कैन, सोनोग्राफी की जांच मिनिमम दर पर किया जायेगा : निखिल द्विवेदी
राजनांदगांव। वार्ड क्रमांक 11 पार्षद प्रत्याशी छोटेलाल रामटेके, वार्ड क्रमांक 12 पार्षद प्रत्याशी विशाल गढ़े, वार्ड क्रमांक 15 वार्ड पार्षद प्रत्याशी अंशुका बहेकर साथ उनके वार्डो में धुंआधार जनसंपर्क किया।
निखिल द्विवेदी ने कहा कि राजनांदगांव में सबसे बड़ी समस्या अस्पताल की है, आज राजनांदगांव में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी है, राजनांदगांव में मेडिकल कालेज तो है, लेकिन शहर के लोगों को हार्ट, किडन, ब्रेन, न्यूरोसर्जन जैसे महत्वपूर्ण डाक्टरों की जरूरत पड़ती है, तो उन्हें इलाज के लिये रायपुर, नागपुर जाना पड़ता है। निखिल ने कहा कि मैं मध्यम परिवार से आता हूं, जनता के सुख-दुख को बहुत अच्छे से समझता हूँ, इंसान की आधी कमाई अस्पताल के चक्कर काटने में खर्च हो जाते है। चुनाव जीतने के बाद कोशिश रहेगी कि विशेषज्ञ डॉक्टरों का सप्ताह में अलग-अलग दिन ओपीडी रहेगी और नगर निगम के लोगों को सस्ते दर पर उचित इलाज उपलब्ध हो पायेगा। डायग्नास्टिक सेंटर का निर्माण किया जायेगा, जिसके तहत नगर निगम में निवास करने वाली जनता का एमआरआई, सिटी स्कैन, सोनोग्राफी की जांच मिनिमम दर पर तक किया जायेगा और सभी प्रकार के जांच की सुविधा उपलब्ध रहेगी
जनसंपर्क के दौरान मुख्य रूप से महापौर प्रत्याशी निखिल द्विवेदी, पूर्व महापौर हेमा देशमुख, जितेंद्र मुदलियार, शाहिद भाई, सूर्यकांत जैन, दौलत चंदेल, आसिफ अली, मेहुल मारू, अमित चंद्रवंशी, ऋषि शास्त्री, विवेक बहादुर, गणेश पावर, हनी घरेवाल,ए राजा यादव, ऋषभ निर्मलकर, राम शास्त्री, शीतल वर्मा, सागर्य तिवारी, लक्की जैन, अभिमन्यु मिश्रा, आशीष रामटेके, मुस्तफा जोया, मुकेश मोजेश, श्रेयस साहू, अमन हाथीवेट सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)