पेंड्री में सफाई निरीक्षण कर आयुक्त ने वार्डवासियों से की चर्चा, भुवन रजक व बिसाहू वर्मा ने कहा झाडू लगता है, कचरा लेने आते है, स्कूली बच्चे से स्वच्छता अपनाने आयुक्त ने दी समझाईश

शेयर करें...

राजनांदगांव। स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार लाने तथा आमजनों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से आयुक्त अतुल विश्वकर्मा निगम सीमा क्षेत्र के वार्डो में जाकर सफाई का निरीक्षण कर लोगों से सफाई की चर्चा कर उनसे राय ले रहे है। इसी कड़ी में उनके द्वारा आज पेंड्री वार्ड में सफाई का निरीक्षण कर लोगों से चर्चा की गयी।
पेंड्री में साफ सफाई के संबंध में चर्चा के दौरान आईएचएसडीपी योजनांतर्गत बने कालोनी निवासी भुवन रजक एवं बिसाहू वर्मा ने कहा कि साफ सफाई होती है, झाडू लगता है और कचरा लेने भी आते है। वहीं स्कूल जाने के लिये खडे बच्चे दिगान्तों विश्वास से आयुक्त ने सफाई के बारे में जानकारी ली, बच्चे ने कहा कि हमारे गली में सफाई होती है। आयुक्त ने बच्चे से गीला-सुखा कचरा अलग-अलग देने तथा साफ सफाई रखने अपने परिवार के लोगों से कहने समझाईश दिये।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने पेण्ड्री में सफाई निरीक्षण कर हाजरी रजिस्टर की जॉच किये और शत-प्रतिशत उपस्थिति तथा अच्छी सफाई पर वार्ड प्रभारी की प्रशंसा कर इसी प्रकार सफाई कराने कहा। उन्होंने कहा कि पीएम आवास कालोनी की भी सफाई करावे तथा घर-घर जाकर कचरा संग्रहण करने वाली स्वच्छता दीदीयों को कचरा देने व यूजर चार्ज देने कालोनीवासियों को समझाईश देवे। उन्होंने पेंड्री एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण कर सेंटर की व्यवस्था देख स्वच्छता दीदीयों के कार्यो की सराहना की एवं कबाड़ से जुगाड़ के तहत प्लास्टिक के बाटल व अन्य सामग्री से बने कलाकृति देख सुपरवाईजर को शबासी दिये। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार अच्छा कार्य करें तथा इस प्रकार की कलाकृति स्कूलों में ले जाकर बच्चों को दिखाये और लोगों को भी स्वच्छता से जोड़े, जिससे हम स्वच्छता सर्वेक्षण में उच्च स्थान प्राप्त कर सकेगे।
पेंड्री में बने प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी ब्लाको का निरीक्षण कर परिसर में बाऊंड्रीवाल कराने प्रस्ताव तैयार कराने कहा, वहीं उन्होंने परिसर के विद्युत खंभों में लाईट लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। उन्होंने कहा कि सुरक्षा एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था करने से ही नागरिक आवास योजना का लाभ उठा पायेंगे। उन्होंने कैलाश नगर, रामनगर में मोर जमीन मोर आवास योजनांतर्गत हितग्राहियों द्वारा बनाये आवास का निरीक्षण कर उनसे चर्चा किये। निरीक्षण के दौरान प्र.स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा, स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव, प्र. स्वच्छता निरीक्षक पवन कुर्रे, सह उद्यान प्रभारी दिलीप गिरी आदि उपस्थित थे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)