भाजपा का कल से बड़ा अभियान, अरूण साव व अनुज शर्मा शहर में
राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी महापौर पद के प्रत्याशी मधुसूदन यादव व विभिन्न वार्डो में भाजपा के पार्षद पद के प्रत्याशियों के प्रचार अभियान को गति प्रदान करने के लिये पार्टी कल 4 फरवरी, दिन- मंगलवार को शहर में मेगा-शो करने जा रही है, जिसमें प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरूण साव व छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुपरस्टार विधायक अनुज शर्मा उपस्थित रहेंगे।
भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार साव दोपहर 4 बजे वार्ड नंबर 1 व 2 की सभा बजरंगपुर5नवागांव के गौठान में लेंगे, इसके बाद श्री साव सिन्धु भवन लालबाग में शाम 5 बजे साहू समाज की बैठक में उपस्थित रहेंगे, फिर वे नंदई चौक आकर वार्ड नंबर 37, 39, 41, 42, 43, 46 व 48 के वार्ड प्रत्याशियों के साथ नंदई में सभा को संबोधित करेंगे। इसी तरह लोकप्रिय फिल्म कलाकार विधायक अनुज शर्मा शाम 6 बजे अपना प्रचार अभियान हल्दी वार्ड के बाजार चौक से प्रारंभ करेंगे, यहां वे वार्ड नंबर 49, 50 व 51 के कार्यकर्ताओं व मतदाताओं को संबोधित करेंगे, फिर वे कौरिन भांठा वार्ड में श्री राधा कृष्ण मंदिर के पास वार्ड नंबर 44 व 45 के नागरिकों व कार्यकर्ताओं को शाम 7 बजे संबोधित करेंगे तथा रात्रि बजे शंकरपुर तालाब के किनारे वार्ड नंबर 07, 09 व 10 की सभा लेंगे। कार्यक्रम की तैयारी में पार्टी के कार्यकर्ता मुस्तैदी से जुटे हुये है। उल्लेखनीय है कि इसके पश्चात् प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का कार्यक्रम भी आयोजित होगा।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)