देवेन्द्र साहू नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी घोषित

शेयर करें...

डोंगरगढ़। लाल बहादुर नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए भाजपा द्वारा देवेंद्र साहू को प्रत्याशी के रूप में अधिकृत किया गया है, जिससे कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। ज्ञात हो कि देवेंद्र साहू काफी लंबे अरसे से पार्टी से जुड़कर कार्यकर्ताओं में एक अच्छी पकड़ रखते हैं और समय-समय पर पार्टी की रीति-नीति व सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए धरातल पर सक्रिय होकर काम किया, उनकी व्यक्तिगत छवि के साथ-साथ क्षेत्र में भी पकड़ अच्छी बताई जा रही है। पार्टी ने उनकी इन्हीं सब उपलब्धियो को देखते हुए इस बार नगर पंचायत लाल बहादुर नगर अध्यक्ष पद के लिए भाजपा द्वारा प्रत्याशी घोषित किया गया है। देवेंद्र साहू के नाम की घोषणा होते ही यह पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी करके एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त की है।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)