भाजपा ने नपं अंबागढ़ चौकी के अध्यक्ष, पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा
अंबागढ़ चौकी। भारतीय जनता पार्टी ने आज नगर पंचायत चुनाव के लिए अपने अध्यक्ष और पार्षद पद के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के एकमात्र नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के अध्यक्ष पद के लिए पूर्व मंडल अध्यक्ष गुलाब गोस्वामी को अपना प्रत्याशी बनाया है, इसके साथ ही नगर पंद्रह वार्ड के लिए भी प्रत्याशियों की सूची जारी की है।
वार्ड क्रमांक-1 से लता मंडावी, वार्ड क्रमांक 02 से सुरेश नेताम, क्रमांक 3 देवानंद नेवरे, क्रमांक दिलीप कुंभकार, क्रमांक 5 इश्वरी धुर्वे, क्रमांक 6 मोहसिन भाई, क्रमांक 7 श्रीमती सुगम पटेल, क्रमांक 8 उषा यादव, क्रमांक 9 धर्मेंद्र साहू, क्रमांक 10 अविनाश त्रिपाठी, क्रमांक 11 कविता यादव, क्रमांक 12 किशुन पटेल, क्रमांक 13 चेतना शर्मा, क्रमांक 14 पवन गुप्ता, क्रमांक 15 काशी निषाद भाजपा से पार्षद प्रत्याशी होंगे।
नगर पंचायत के लिए भाजपा ने अपने अध्यक्ष, पार्षद पदों के उम्मीदवारों की सूची जारी की है। वहीं कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल मानिकपुरी और एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष मनीष साहू के बीच पेंच फंसा हुआ है। सूत्रों के अनुसार रविवार या सोमवार तक कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)