गणतंत्र दिवस पर निगम में कलेक्टर व प्रशासक संजय अग्रवाल करेंगे ध्वजारोहण

शेयर करें...

राजनांदगांव। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में 26 जनवरी रविवार को नगर निगम में आयोजित कार्यक्रम में प्रातः 7.15 बजे कलेक्टर व प्रशासक संजय अग्रवाल द्वारा नगर निगम टाऊन हाल में ध्वजारोहण किया जायेगा। ध्वजारोहण पश्चात गौरव स्थल में शहीदों को पुष्पाजंली अर्पित की जावेगी। कार्यक्रम के लिये निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने अधिकारियों व कर्मचारियों को दायित्व सौपा है। उन्होंने गणमान्य नागरिकों, पत्रकार बंधुओं एवं अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्धारित समय सुबह 7ः15 बजे टाउन हाल में उपस्थिति की अपील की है।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)