चित्रकला स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन, 145 स्कूली छात्र-छात्राओं ने लिया भाग
राजनांदगांव। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के बीसवे दिन पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में निरीक्षक अजय खेस एवं यातायात टीम की उपस्थिति में सड़क सुरक्षा प्रबंधन पर आधारित चित्रकला-स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन यातायात शाखा में किया गया, जिसमें शहर के रॉयल किड्स कॉन्वेंट्स, गायत्री विद्यापीठ, सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, वेसलियन स्कूल, एकलव्य माडर्न रेसिडेन्सियल स्कूल पेंड्री, गुरूनानक स्कूल, गुजराती स्कूल हिन्दी एवं अग्रेजी माध्यम एवं अन्य स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिये है, जिसमें कुल 145 छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए। जिसमें चित्रकला निर्णायक की भूमिका में रीतेश देवांगन, यामिनी कला केन्द्र उपस्थित थें। साथ ही शिक्षकगण सन्मय श्रीवास्तव, गोपाल साहू, डॉ. अशोक कुमार मिश्रा, सत्येन्द्र यादव, हरजिंदर कौर बहल, ज्योति निर्मलकर, जामिनी राजपूत एवं पुष्पराज सिंह शिक्षकों के द्वारा अपना कीमती समय देकर यातायात एवं पुलिस विभाग को विशेष सहयोग प्रदान किये है। दिनांक 21.01.2025 को वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन यातायात कार्यालय में प्रातः 11 से 14ः00 बजे तक दुर्घटना- व्यक्ति की गलतियों के कारण होती है, न कि व्यवस्था के विषय पर किया जाना है, जिसमें कक्षा-10वीं से कॉलेज स्तर तक के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते है।
यातायात पुलिस द्वारा शहर में संचालित ऑल इन वन कोचिंग सेंटर में यातायात पुलिस विभाग के सउनि कमल किशोर श्रीवास्तव, आरक्षक ओमप्रकाश सिन्हा द्वारा यातायात नियमों के बारे में जागरूकता पाठ पढ़ाया गया एवं सदैव यातायात नियमों का पालन करने अपील की गई।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)