छत्तीसगढ़ हॉकी टीम के कप्तान अब्दुल कादिर कुरैशी ने पार्षद के लिए की दावेदारी
राजनांदगांव। राजनांदगांव के वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी एवं छत्तीसगढ़ हॉकी टीम के कप्तान अब्दुल कादिर कुरैशी ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए शांति नगर वार्ड नंबर-10, महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड से पार्षद पद के लिए ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली के सक्षम मजबूती के साथ दावेदारी पेश की है, उनकी दावेदारी से वार्ड के खिलाड़ियों सहित वार्डवासियों में काफी हर्ष का माहौल देखने को मिल रहा है।
ज्ञात हो कि अब्दुल कादिर कुरैशी मिलनसर व्यक्ति के अलावा राजनांदगांव के जाने-माने हॉकी खिलाड़ी भी है। वे छत्तीसगढ़ हॉकी टीम के कप्तान भी है। श्री कुरैशी ने कई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर राजनांदगांव के साथ-साथ तात्कालीन मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ का नाम भी रोशन किया है। अब्दुल कादिर कुरैशी खेल-खेल के साथ-साथ 25 वर्ष के उम्र से कांग्रेस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी के लिए काम भी कर रहे हैं। अब्दुल कादिर कुरैशी ने ब्लाक अध्यक्ष आसिफ अली के समक्ष वार्डवासियों के साथ पार्षद के लिए दावेदारी की है।
श्री कुरैशी अपने पत्र में दावा किया है कि वे स्व. शिवेन्द्र बहादुर, स्व. उदय मुदलियार, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व गिरीश देवांगन के साथ विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बुथ एजेंट एवं सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के लिए पूरी ईमानदारी के साथ काम किया है। वे वर्तमान में कांग्रेस स्पोर्टस सेल के प्रदेश महामंत्री के पद पर नियुक्त है। श्री कादिर शैक्षणिक योग्यता में भी बीए की है। खेल की बात करें तो श्री कादिर हॉकी खिलाड़ी रहते हुए बरेली उत्तरप्रदेश, नई दिल्ली, चेन्नई, बैंगलोर, हैदराबाद, राजस्थान, मिजोरम, अलीगढ़, जालंधर, होशंगाबाद जैसे शहरों में आयोजित राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में राजनांदगांव के साथ-साथ छत्तीसगढ़ का नाम भी रोशन कर चुके हैं। अब्दुल कादिर कुरैशी एक अनुशासित खिलाड़ी के साथ-साथ मिलनसार व्यक्ति के धनी है। यही कारण है कि वार्डवासियों के साथ-साथ खिलाड़ियों का भी उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है। वार्ड नंबर-10 में उनकी दावेदारी मजबूती के साथ उभरकर सामने आ रही है।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)