राहुल गजभिए ने वार्ड क्रमांक 3 से अपनी दावेदारी की

शेयर करें...

राजनांदगांव। नगर निकाय चुनाव के लिए आचार संहिता की घंटी बजने का समय जैसे-जैसे निकट आ रहा है, वैसे-वैसे पार्षद प्रत्याशी के नामों की चर्चा तेज होने लगी है। इसी बीच राहुल गजभिए का नाम तेजी से उभर कर सामने आ रहा है। राहुल गजभिए युवा और ऊर्जावान होने के साथ-साथ राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियों में भी इनकी सक्रियता होने के कारण उन्हें एक मजबूत और सशक्त दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। वार्ड में इनकी लोकप्रियता और मिलनसरिता की वजह से अपने वार्ड की ये पहली पसंद बने हुए हैं। इसी वजह से इनकी जीत अभी से तय मानी जा रही है। सिर्फ वार्डवासियों की ही नहीं, अपितु कांग्रेस पार्टी की भी ये पहली पसंद बताए जा रहे हैं, इसलिए भी मोतीपुर वार्ड क्रमांक-3 से पार्षद टिकट के प्रबल दावेदार भी माने जा रहे हैं।
बता दें कि, मोतीपुर एक अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्र है और सामाजिक सक्रियता के कारण इनकी समाज में भी गहरी पैठ है। सिर्फ समाज में ही नहीं, अपितु सभी वर्गों में भी इनकी अच्छी पकड़ है, इसलिए भी अभी से इनकी जीत के दावे किए जा रहे हैं। राजनीतिक पृष्ठभूमि की अगर चर्चा करें तो इन्होंने अनेकों जिम्मेदार पदों पर कार्य कर अपनी सक्रियता से सबको प्रभावित किया है। वर्तमान समय में ये युवा कांग्रेस के जिला महासचिव, उत्तर ब्लॉक मीडिया प्रभारी और बुथ अध्यक्ष, बुथ क्रमांक 106 सहित पार्टी को मजबूत बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका इन्होंने निभाई है। केवल राजनीतिक ही नहीं अपितु सामाजिक सरोकार की भूमिका भी ये बढ़-चढ़कर भाग लेते रहें हैं।
वर्तमान में वे बौद्ध कल्याण समिति के अंतर्गत, प्रबुद्ध युवा मंच तुलसीपुर शाखा के उपाध्यक्ष भी हैं और आंबेडकर यूथ फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य भी हैं, इनका उद्देश्य कांग्रेस पार्टी को देश की सबसे मजबूत पार्टी बनाना है। साथ ही कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना और अपने वार्ड की जनता की प्रत्येक समस्या और जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देते हुए उनके निराकरण का भरसक प्रयास करना है।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)