जिला पंचायत : पटेवा से प्रतीक्षा सूर्यकांत भंडारी की प्रबल दावेदारी
राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले में आरक्षण होते ही दावेदारों की सूची बढ़ती जा रही है। हर व्यक्ति जिला पंचायत में जोर अजमाईश करने के लिए अपने संगठन में देवदारी पेश करने में लगा हुआ है, इसी तरह जिला पंचायत क्षेत्र् क्रमांक-1 पटेवा से भाजपा नेत्री एवं निवर्तमान जनपद पंचायत अध्यक्ष-राजनंदगांव श्रीमती प्रतीक्षा सूर्यकांत भंडारी को जिला पंचायत सदस्य बनाए जाने की मांग ग्रामीणों ने जोरदार ढंग से उठाई है। क्षेत्र की ग्रामीणों की मांग पर श्रीमती भंडारी ने पार्टी आला कमान से अपनी दावेदारी भी ठोक दी है, उनकी इस दावेदारी और क्षेत्रवासियों के मांग से विरोधी खेमे में खलबली मची हुई है। वर्तमान समय में देखा जाए तो उसे क्षेत्र में उनके अनुभव का कोई भी महिला उम्मीदवार नहीं देखा जा रहा है, उन्हें तो वर्तमान समय में जनपद पंचायत का अनुभव बरकरार है। इस वजह से क्षेत्र में अच्छी पकड़ उनकी मानी जा रही है। अध्यक्ष- जनपद पंचायत राजनांदगांव, जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 22, ठाकुरटोला, उपाध्यक्ष-जिला भाजपा महिला मोर्चा राजनांदगांव, सन् 2015 से 2020 तक जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 10, भांठागांव, राजनांदगांव सदस्य रही। कार्य अनुभव के बारे में अगर चर्चा करें तो वह सामाजिक एवं राजनीतिक गतिविधियों में निरंतर कार्यरत जिसमें ग्राम पंचायत स्तरीय महिला समूहों के साथ मिलकर नशा मुक्ति एवं ग्रामीण विकास आदि कार्यक्रमों में सहयोग, सन् 2014-15 से भारतीय जनता पार्टी के बैनर में महिला समूह एवं महिला मोर्चा के तहत ग्रामीण मंडल एवं जिला स्तरीय संगठनात्म कार्यक्रमों में सहभागिता रही। जिला एवं मंडल भाजपा द्वारा महिला मोर्चा के माध्यम से शराबबंदी, किसान आंदोलन, प्रधानमंत्री आवास की मांग, आरक्षण एवं धर्मान्तरण जैसे मुद्दों को लेकर राज्य सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन में सहभागिता, समय-समय पर जिला एवं मंडल भाजपा के सभी गतिविधियों में शामिल होकर जिम्मेदारी पूर्वक अपना कर्तव्य निर्वहन किया हैं।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)