तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जिलाधीश को सौंपा मांग पत्र
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ (पंजीयन क्रमांक 249) के संरक्षक पीआर यादव के मार्गदर्शन एवं प्रदेश अध्यक्ष जीआर चंद्रा व के निर्देशानुसार जिला शाखा के द्वारा आज शुक्रवार, दिनांक-17 जनवरी को संघ की जिला शाखा इकाई राजनांदगाँव के द्वारा राज्य के कर्मचारी साथियों की विभिन्न मांगों के समाधान को लेकर मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम एक ज्ञापन मध्याह्न भोजनावकाश के मध्य जिलाधीश को सौंपा गया।
संघ के संभागीय अध्यक्ष व जिला शाखा के सचिव आनन्दकुमार श्रीवास्तव ने उक्ताशय की जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में प्रशासन के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपे जाने के क्रम में केंद्र सरकार द्वारा जारी आदेश दिनांक से 3 प्रतिशत की वृद्धि कर 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिए जाने, 240 दिवस की जगह 300 दिवस का अवकाश नकदीकरण की पात्रता करने, लिपिक-शिक्षक सहित विभिन्न संवर्गों की वेतन-विसंगति को दूर करने हेतु गठित समिति का प्रतिवेदन सार्वजनिक किए जाने, सभी संवर्गों के अधिकारी-कर्मचारियों को सेवाकाल में चार स्तरीय वेतनमान संबंधी आदेश शीघ्र जारी किए जाने, सभी संवर्गों की लंबित पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु निर्देश जारी किए जाने, संविदा, दैनिक वेतनभोगी, अनियमित कर्मचारियों को रिक्त पदों पर नियमित करने तथा मध्यप्रदेश की भांति सेवा सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने, शासन द्वारा श्रम सम्मान निधि का भुगतान आदेश पुनः सभी विभागों को प्रदाय करने हेतु निर्देशित किए जाने, अनुकंपा से नियुक्ति प्राप्त लिपिकों हेतु कार्यालय प्रमुख-विभागाध्यक्ष एवं अन्य तकनीकी संस्थाएं को कौशल परीक्षा हेतु अधिकृत किए जाने, सभी विभागों के आकस्मिक निधि से नियमित सेवानिवृत्त कर्मचारी को अवकाश नकदीकरण दिए जाने संबंधी आदेश सामान्य प्रशासन विभाग से जारी किए जाने, अनुकम्पा नौकरी हेतु स्वीकृत पद का 10 प्रतिशत का नियम पुनः एक बार शिथिल किए जाने आदि मांगों के शीघ्र समाधान की माँग शासन से की गयी है।
ज्ञापन सौंपे जाने के उपरांत संभागीय अध्यक्ष आनन्दकुमार श्रीवास्तव ने एक संक्षिप्त सभा को संबोधित करते हुए कर्मचारी साथियों को संबोधित करते हुए आह्वान किया कि तत्कालीन मध्यप्रदेश के समय से ही प्रदेश के एकमात्र खांटी कर्मचारी संगठन छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने कर्मचारियों के हित में सदैव ही आगे होकर संघर्ष किया है और कर्मचारी साथियों हितों के लिए आवाज मुखर किया है। शासन के द्वारा कर्मचारी हित में निर्णय नहीं लिए जाने की स्थिति में संघ के द्वारा आंदोलन का विस्तार किया जायेगा और कर्मचारियों की न्यायोचित माँगों को पूरा कराने के लिए संघर्ष को तेज किया जायेगा।
जिले के सभी विभागों से कर्मचारीगण अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी करते हुए शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया व संघ के प्रति अपनी निष्ठा प्रकट करते हुए कर्मचारी एकता के बारे लगाए।
इस अवसर पर महामंत्री विजय लहरे, अध्यक्ष अरूण देवांगन, आनन्दकुमार श्रीवास्तव, हेमलाल सिन्हा, माया सुरसे, संध्या तारम, सविता माहेश्वरी, कमलेश ढीमर, कौशल खोब्रागढ़े, गायत्री ठाकुर, बसंती साहू, सुभाष तायवाड़े, भानुप्रिया बघेल, नजमा खान, हनुमान, धीरेंद्र रंगारी, परमानंद ठाकुर, नरेंद्र साहू, विजय सिन्हा आदि कर्मचारी साथीगण उपस्थित रहे।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)