बिना हेलमेट 50 दुपहिया वाहन चालकों पर कार्यवाही कर निःशुल्क हेलमेट वितरण
राजनांदगांव। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान शहर के आरके नगर चौक में हेलमेट जागरूकता अभियान के तहत बिना हेलमेट 50 दुपहिया वाहन चालकों पर कार्यवाही कर उन सभी दुपहिया वाहन चालकों को मोहित गर्ग पुलिस अधीक्षक जिला-राजनांदगांव द्वारा हेलमेट वितरण किया गया एवं सभी दुपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट वाहन नहीं चलाने समझाईश दिया गया। हेलमेट जागरूकता अभियान कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायकए थाना प्रभारी बसंतपुर निरीण् श्री एमन साहूए प्रभारी यातायात शाखा निरीक्षक श्री अजय खेस एवं अन्य यातायात स्टॉफ उपस्थित थे।
लर्निंग लायसेंस के दूसरे दिन 167 वाहन चालकों को लर्निंग लायसेंस का प्रमाण पत्र जारी किया गया। साथ ही सभी को 1 माह बाद एवं 6 माह के भीतर परिवहन विभाग, राजनांदगांव जाकर लर्निंग लायसेंस को अनिवार्य रूप से वैद्य स्थायी लायसेंस कराने बताया गया। शिविर का आयोजन दिनांक 17 जनवरी 2025 को भी यातायात शाखा परिसर में किया जायेगा, जिसमें अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाये। साथ ही आवश्यक दस्तावेज 10वीं या 08वीं मार्कशीट या पेन कार्ड जिसमें जन्म तिथि उल्लेख हो, लोकल आईडी पु्रफ आधार कार्ड या राशन कार्ड, 1 पासपोर्ट साईज फोटो आवश्यक है।
यातायात जागरूकता अभियान के तहत दिल्ली पब्लिक स्कूल, इंदामरा एवं साइंस कॉलेज में लगभग 450 शिक्षक एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में यातायात पुलिस सउनि कमल किशोर श्रीवास्तव, आरक्षक ओमप्रकाश सिन्हा एवं संदीप कुर्रे द्वारा यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार के साथ यातायात नियमों के बारे में बताया गया। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए सड़क सुरक्षा संबंधी सावधानियों के संबंध में यातायात का पाठ पढ़ाया एवं यातायात नियमों का पालन करने अपील की गयी।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)