22 नग देशी प्लेन शराब के साथ आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शेयर करें...

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु. अधि. डोंगरगांव दिलीप सिंह सिसोदिया राजनांदगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव निरीक्षक अवनिश कुमार श्रीवास के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री एवं संवेदनशील मामलों के गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इसी दौरान दिनांक १५.०१.२०२५ को शराब की अवैध बिक्री एवं तस्करी पर रेड कार्यवाही करते हुये एबीस फैक्टरी के सामने, बरसनटोला मोड़ टोलागांव आरोपी सोहैल अली पिता अकबर अली, उम्र-२४ साल, साकिन-मटिया रोड, लोक मंडई मैदान, डोंगरगांव, थाना-डोंगरगांव, जिला-राजनांदगांव के खिलाफ अपराध क्रमांकं १०/२०२५ धारा-३४ (१) (ख) आबाकरी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग की प्लॉस्टीक थैला में रखे २२ नग पौवा देशी प्लेन शराब शोले छग निर्मित, जुमला ३.९६० एमएल बल्क लीटर कीमती १९८० रूपये एएवं बिक्री रकम ३१० रूपये जुमला रमक २२९० रूपये मिला एवं आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज की गयी हैं।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)