पटरी पार चिखली क्षेत्र के तीन खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के लिए
राजनांदगांव। बालोद जिले के ग्राम करहीभदर में 16 से 19 जनवरी तक आयोजित राज्य स्तरीय महिला हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिले की खेलो इंडिया सेंटर टीम का चयन किया गया है। जिले की टीम में पटरी पार चिखली क्षेत्र के तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ये खिलाड़ी खेलो इंडिया के कोच शकील अहमद एवं कोच आरती शेंडे के निर्देशन में इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आज बालोद रवाना हुए।
चयनित तीनों खिलाड़ी रुद्राक्षम वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी एवं कोच मृणाल चौबे के मार्गदर्शन में नियमित अभ्यास कर रहे हैं। इनका प्रशिक्षण चिखली स्कूल के मैदान में प्रतिदिन सुबह 5.30 बजे से होता है।
इस अवसर पर जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष फिरोज अंसारी ने पटरी पार क्षेत्र में हॉकी खेल के प्रति बच्चों में रुचि बढ़ाने और उन्हें नियमित प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए रुद्राक्षम वेलफेयर सोसाइटी की सराहना की। उन्होंने कहा कि हॉकी के प्रति पटरी पार के बच्चों का बढ़ता रुझान क्षेत्र में नया उत्साह और उमंग लेकर आया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह खेल बच्चों के बहुमुखी विकास में सहायक होगा। जिला हॉकी संघ के सचिव शिवनारायण धकेता ने तीनों खिलाड़ियों को जिला हॉकी संघ एवं राजनांदगाँव के समस्त वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ियों की ओर से बधाई दी और प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की।
टीम के कोच शकील अहमद ने बताया कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग, राजनांदगांव के सहायक संचालक ए. एक्का के निर्देशन में 10 दिवसीय प्रशिक्षण कैंप के बाद इन खिलाड़ियों का चयन किया गया है। चिखली क्षेत्र से चयनित खिलाड़ियों मे पदुमलाल पुन्नालाल बक्सी स्कूल से चांदनी नेताम, लक्ष्य पब्लिक स्कूल से जान्हवी मेश्राम एवं विनायक पब्लिक स्कूल से एकता राजपूत शामिल है।
कोच ने बताया कि जान्हवी मेश्राम और एकता राजपूत ने तीन माह के अल्पकालिक प्रशिक्षण के बाद यह सफलता हासिल की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ये खिलाड़ी प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगी और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगी।
तीन खिलाड़ियों के चयन ने पटरी पार क्षेत्र में हॉकी खेल के प्रति जागरूकता और उत्साह का माहौल पैदा किया है। इस सफलता ने क्षेत्रीय खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का नया स्रोत स्थापित किया है। क्षेत्र के वरिष्ट नागरिक गोविन्द यादव, अब्दुल कादिर, संतोष साहू, सुनील वर्मा, पूर्व पार्षद सुनील साहू, समाज सेवी ललित नायडू, सुरेश डेकाटे, आशु लारिया, रवि कुंजाम, संदीप यादव, ब्रम्हानंद चौबे, शेखर सिन्हा, शिवा चौबे, राधे साहू, तेजन राजपूत, लाल सिंह साहू, राजा राजपूत, बृज नेताम, पप्पू रामटेके, किशोर श्रीमटे, अमर जीत यादव, विष्णु नंद चौबे, राजेश यादव, सौरभ यादव, वासु सावक, लक्ष्मण पाल, चंदा साहू, मनोज साहू, अंजू सिंह, प्रतिमा भारद्वाज, मोनिका राजपूत, वंदना वर्मा, रागिनी श्रीवास्तव, श्रीमती मंजूलता राजपूत, डेजी मसीह, कल्प रानी, जामुन साहू, पायल वर्मा, मीणा विश्वकर्मा एवं श्रीमती सरिता चौबे ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)