वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान सड़क में गंदगी, सिंधु भवन पर निगम ने लगाया जुर्माना

शेयर करें...

राजनांदगांव। नगर निगम द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार लाने एवं निगम सीमांतर्गत संक्रमण बीमारी फैलने की आशंका को देखते हुये होटलों, खोमचे, फल व सब्जी दुकानों आदि के लाईसेंस निरीक्षण, सड़े-गले खाद्य पदार्थो को नष्ट करने, प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग पर कार्यवाही करने एवं भवनों की जॉच हेतु टीम गठित की गयी है। उक्त टीम द्वारा निरीक्षण कर साफ सफाई के अभाव व प्रतिबंधित प्लांस्टिक का उपयोग करने पर कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही के तहत सिंधु भवन मे आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान सड़क में गंदगी फैलाये पर 1 हजार रूपये भवन से अर्थ दंड वसूली की गयी।
आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा व स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव एवं उनकी टीम के सदस्यों द्वारा डेयरी, फल-सब्जी, होटलों, भवनों आदि की निरंतर जांच कर साफ सफाई लाईसेंस आदि के अभाव तथा प्रतिबंधित प्लांस्टिक के उपयोग पर अर्थदंड की कार्यवाही की जा रही है। साथ ही डेंगु-मलेरिया जैसे संक्रामक बिमारी से बचाव के लिये टीम द्वारा सडकों-मोहल्लों व घरों के आसपास गंदगी फैलाने, मलमा रखने वालों पर अर्थदंड की कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में टीम द्वारा आज सिंधु भवन लालबाग में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम के बरात के दौरान सड़क में कतरन पन्नी फैलाये जाने पर भवन से 1 हजार रूपये जुर्माना वसूल कर भविष्य में गंदगी न करने समझाईश दी गई। इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने स्वास्थ्य अमला से कहा है कि वैवाहिक एवं सार्वजनिक भवन आदि की समय-समय पर निरीक्षण करें और गंदगी फैलाने पर कार्यवाही करें। इसी प्रकार सडक में गंदगी फैलाने व मलमा रखने पर भी मलमा मडप के तहत कार्यवाही करें। उन्होंने डेयरी, होटलो, खोमचों एवं फल-सब्जी व्यवसायियों से अपने प्रतिष्ठानों की नियमित साफ-सफाई करने, खाद्य सामाग्री को ढककर रखने ताजा खाद्य सामाग्री का विक्रय करने के साथ-साथ भवनों आदि में साफ सफाई रखने कचरा निर्धारित स्थान में फैकने, घरों के आसपास व सड़क में मलमा नहीं रखने की अपील की है। साथ ही उन्होंने आम जनता से अपने घरों व घरों के आसपास साफ सफाई रखने, ताजा खाद्य सामाग्री का उपयोग करने की अपील की है।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)