नंदई वार्ड से आशीष सोनकर प्रबल दावेदार
राजनांदगांव। नगरीय निकाय चुनाव पर वार्ड क्रमांक 48, नंदई चौक वार्ड से अन्य पिछड़ा वर्ग से शहर कांग्रेस कमेटी दक्षिण ब्लॉक के सचिव आशीष सोनकर (पुष्पेन्द्र) ने प्रबल दावेदारी की है। श्री सोनकर लंबे समय से वार्डवासियों के सुख-दुख पर साथी रहे है एवं वार्ड के विकास पर अपनी भूमिका निभाते रहे हैं।
पिछले विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव पर बूथ अध्यक्ष रहते हुए प्रत्याशी को जीताने के लिए कड़ी मेहनत की है। वार्ड में जनता की समस्या को हल करने एवं वार्ड के विकास के लिए श्री सोनकर शुरू से गंभीर रहे है एवं वार्ड के लोग छोटी-मोटी समस्या लेकर उनके पास आते रहते है। श्री सोनकर समाज के प्रति भी अपना दायित्व निभाते आये है, वे अभी वर्तमान पर शहर सोनकर समाज के सचिव के पद पर है, उनकी दावेदारी से सोनकर समाज एवं वार्डवासी पर खुशी की लहर है एवं वार्ड की जनता इस बार आशीष सोनकर को कांग्रेस से टिकट मिलने की उमीद रखी हुई है।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)