यातायात रथ के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति ग्रामीण क्षेत्रों में जन-जागरूकता अभियान जारी

शेयर करें...

राजनांदगांव। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में यातायात विभाग के सउनि घनश्याम देशलहरे द्वारा जिले के ग्राम पेंड्री, इंदामरा, धनगांव, बम्हनी, गातापार, सुकुलदैहान, हल्दी, कसारी, पेंड्रीटोला, लिटिया, नवागांव में यातायात सड़क सुरक्षा संबंधी संगीत से सुसज्जित यातायात रथ फ्लैक्स के माध्यम से पाम्पलेट वितरण कर आम लोगों को यातायात नियमों का पालन करने लगातार अपील की जा रही है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
दिनांक 15, 16 एवं 17 जनवरी 2025 को परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग द्वारा संयुक्त रूप से लर्निंग लायसेंस शिविर का आयोजन यातायात शाखा परिसर में प्रतिदिन प्रातः 10.30 बजे से किया गया है। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाये। साथ ही आवश्यक दस्तावेज 10वीं या 08वीं मार्कशीट या पेन कार्ड जिसमें जन्मतिथि उल्लेख हो, लोकल आईडी प्रुफ, आधार कार्ड या राशन कार्ड, 1 पासपोर्ट साईज फोटो आवश्यक है।
सड़क सुरक्षा माह में यातायात जागरूकता अभियान के तहत शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 13 वाहन चालकों पर कार्यवाही किया गया जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।
साथ ही राजनांदगांव यातायात पुलिस की आम लोगो से अपील है कि आप अपने परिवार एवं स्वयं के सुरक्षा के लिए बिना हेलमेट दुपहिया वाहन न चलायें, दुपहिया वाहन में तीन सवारी न चले, वाहन चलाते समय मोबाईल में बात न करे, तेज गति से वाहन न चलाये, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगायें। नशे के हालत में कभी भी वाहन न चलाये, नियंत्रित गति में वाहन चलायें, संपूर्ण यातायात नियमों का पालन करें। यातायात रथ एवं अन्य विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से यातायात जागरूकता अभियान लगातार जारी रहेगा।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)