संकुल स्तरीय निःशुल्क नवोदय प्रवेश परीक्षा मेगा टेस्ट संपन्न
मानपुर। संकुल कोहका कंदाड़ी के अंतर्गत आने वाले समस्त प्राथमिक शालाओं के पांचवी में अध्ययनरत बच्चों का आज नवोदय मेगा टेस्ट सीरीज का आयोजन संकुल केंद्र कंदाड़ी में किया गया। इस मेगा टेस्ट परीक्षा का सफल क्रियान्वयन शिक्षक रामाधीन भुआर्य, सुश्री आरती धु्रवे, सुश्री माधुरी कोलियरे, संदीप मोटघरे, संकुल समन्वयक-किशोर कुमार साहू के सफल निर्देशन में संपन्न हुआ। लगभग 60 बच्चे इस मेगा टेस्ट में सम्मिलित हुये एवं सभी बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। इस निःशुल्क कोचिंग में संकुल अंतर्गत आने वाले समस्त पालकों एवं शिक्षक-शिक्षकाओं का सफल सहयोग मिला।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी एआर कौर, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरुण मरकाम, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक सुश्री जाहिदा खान, संकुल प्राचार्य नकुल राम नेताम का सफल मार्गदर्शन में यह निःशुल्क नवोदय विद्यालय कोचिंग एवं नवोदय विद्यालय मेगा टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया गया।
इस प्रवेश मेगा टेस्ट परीक्षा पश्चात प्रधान पाठक बडमा रामाधीन भुआर्य एवं संकुल समन्वयक किशोर साहू के द्वारा सभी बच्चों को शत-प्रतिशत नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी को सम्मिलित होने एवं उनके उज्जवल भविष्य का और परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की अग्रिम शुभकामनाएं दी गई।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)