संकुल स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता दो दिवसीय ग्राम हनईकलकला में संपन्न

शेयर करें...

मानपुर। संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता दो दिवसीय संकुल बसेली, मदनवाड़ा, चिखलाकसा का सत्र-2024 ग्राम हनईकलकला विकासखंड मानपुर, जिला मोहला-मानपुर-अं. चौकी में संपन्न हुआ। बालक्रीड़ा में तीन संकुलों से कुल लगभग 600 बच्चे इस प्रतियोगिता में शामिल हुए। ग्राम समिति द्वारा बच्चों की रहने खाने की व्यवस्था की गई थी। बच्चों की खेल प्रतिभा को उभारने के लिए खो-खो, कबड्डी, रेले रेस, दौड़, कुर्सी दौड़, रस्सा कसी, रस्सी कूद, आलू दौड़ एवं अन्य खेलों का आयोजन किया गया। जिसमे संकुलों के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया एवं प्राथमिक स्तर पर सभी खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्राथमिक विभाग में प्राथमिक शाला बसेली, द्वितीय प्राथमिक शाला दोरदे, माध्यमिक विभाग माध्यमिक शाला मदनवाड़ा प्रथम एवं माध्यमिक शाला द्वितीय बसेली जिसमें एक बालिका आल चैंपियन हुआ। उद्घाटन समारोह गांव के सरपंच श्रीमती नल्लू बाई नरेटी एवं ग्राम पटेल हीरू राम तुलावी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। बच्चों ने मार्च पास्ट करते हुए झंडा को सलामी दी गई।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि राजू टांडिया सांसद प्रतिनिधि, अध्यक्षता श्रीमती राधिका अंधारे, जिला पंचायत सदस्य, विशिष्ट अतिथि भोजेश शाह मंडावी, प्रकाश मिश्रा, राजहंस मंडावी, श्रीमती रेणु टांडिया, श्रीमती संगीता मिश्रा, श्रीमती माहौर, श्रीमती नल्लू बाई सरपंच ग्राम पंचायत कोहका, श्रीमती बलकुंवर प्रधान, बैसु राम नरेटी, सरपंच प्रतिनिधि के कर कमलों के द्वारा किया गया।
समापन समारोह के उद्बोधन में भोजेश शाह मंडावी ने खेल खिलाड़ी जिंदाबाद के नारे के साथ बच्चों को जीवन में खेल का महत्व बताया। मुख्य अतिथि राजू टांडिया जी द्वारा अपने उद्बोधन में बच्चों के सर्वागिण विकास के लिए खेल के महत्च को बताया एवं ग्रामीणजनों को गाँव के विकास के लिए सभी को जागरूक होकर रहने एवं विकास के लिए हमेशा तत्पर रहने की बात कही। इस संकुल स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता में ग्राम समिति के सभी सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही एवं शाला प्रबंधन समिति, शाला परिवार के प्रधान पाठक मन्नू कचलामे, सहायक शिक्षक किशोर कुमार साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा। समापन पश्चात आभार एवं धन्यवाद प्रगट किशोर साहू प्राथमिक शाला हनईकलकला के द्वारा किया गया।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)