क्राईम मीटिंग लेकर पुलिस अधीक्षक ने लंबित मामलों की समीक्षा की
राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा पुलिस अधिक्षक कार्यालय राजनांदगांव के सभागार में राजपत्रित अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारियों की क्राईम मीटिंग ली गई जिसमें कानून व्यवस्था एवं अपराधों के संबंध में जानकारी ली गई। अपराधों पर नियंत्रण एवं आसामाजिक तत्वों, नशीले पदार्थो की खरीदी बिक्री, गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश पर अंकुश लगाने के लिए संदिग्ध लोगों की पहचान कर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए। बीट प्रणाली के तहत निगरानी एवं गुंडा बदमाश को चेक करने कहा गया। गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश की पहचान कर त्वरित कार्यवाही करने एवं नये बदमाशों का नाम सूची में जोड़ने हेतु निर्देश दिये गये।
राजनांदगांव पुलिस की कार्यवाही को अपडेट कर आधुनिकता की ओर ले जाते हुये ऑनलाईन एफआईआर करने की तैयारी करने की सभी थानों को कहा गया है और 16.01.2025 से 4 थानों में ऑनलाईन एफआईआर दर्ज करने के संबंध में कहा गया, इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे एनसीसीआरपी पोर्टल, समन्वय पोर्टल, जेसीसीटी पोर्टल, सायबर क्राईम पोर्टल आदि पर प्राप्त शिकायतों का निराकरण तत्काल करने के संबंध में कहा गया। साथ ही संबंधित पोर्टलों का प्रशिक्षण भी दिया गया। अपराधों में जप्ती गिरफ्तारी आदि विवेचना के दौरान फोटोग्राफी, विडियोग्राफी, एवं जानकारी ई-साक्ष्य के तहत अपलोड करने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। सभी थाना-चौकी एवं यातायात शाखा प्रभारी को यातायात जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये।
मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक, एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम, एसडीओपी डोंगरगांव दिलीप सिसोदिया व जिले के समस्थ थाना-चौकी प्रभारीगण उपस्थित थे।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)