बाइक चोरों को महँगी पडी़ पुलिस की तत्परता, 24 घँटे के भीतर धरे गए
नेशन अलर्ट/9770656789
साल्हेवारा/दिलीप शुक्ला.
बाइक चुराने वाले गिरोह को पुलिस की तत्परता अंततः महँगी पड़ गई. चोरी की घटना को अँजाम देने के 24 घँटे के अंंदर ही वह पुलिस के द्वारा धर लिए गए. इनसे दो बाइक भी बरामद कर ली गई है.
अपराध क्रमांक 03/2025 व 04/2025 में धारा 331(4), 305, 3(5) बीएनएस का अपराध दर्ज किया गया था. साल्हेवारा पुलिस के द्वारा यह सफलता अर्जित की गई है.
आरोपियों के द्वारा रात्रि में ग्राम भठली से यह चोरी की गई थी. घर में घुसकर उन्होंने बाइक (सीजी 09 जेएल 1018 एवं सीजी 08 एएम 5602) चुराई थी.
लगभग एक लाख 20 हजार रुपए मूल्य की बाइक चुराने में आकाश (18) पिता राजेश कलिहारे, लोचन (19) पिता सालिकराम मानेश्वर का हाथ था. दोनों खैरागढ़ – छुईखदान -गंडई जिले के ग्राम जामगांव थाना साल्हेवारा के निवासी बताए जाते हैं.
इसकी रपट मामराज पटेल एवं माहादास पटेल साकिनान ग्राम भठली ने दर्ज कराई थी. दोनों आरोपियों को गिरफ्त में लेकर जेल भेज दिया गया है.
थाना प्रभारी साल्हेवारा निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव, प्रधान आरक्षक कुलेश्वर सिन्हा, कीर्ति वर्मा, आरक्षक इस्माईल खान, परमानंद नारंग, संजय दिवाकर, महिला आरक्षक गंगोत्री धुर्वे का विशेष योगदान रहा.