घटना के 24 घंटे के भीतर ही बाईक चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शेयर करें...

राजनांदगांव। घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 11.01.2025 को प्रार्थी मामराज पटेल एवं माहादास पटेल साकिनान ग्राम भठली, थाना-साल्हेवारा के द्वारा थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10.01.2025 की रात्रि में लगभग 11 बजे से 2 बजे के बीच में किसी अज्ञात चोर के द्वारा इनके घर के अंदर बने परछी से मोटर सायकल क्रमशः सीजी 09-जेएल 1018 व सीजी 08-एएम 5602 को चुराकर ले गयें है, जिसकी सूचना पर थाना साल्हेवारा में अपराध क्रमांक 03/2025 एवं 04/2025 धारा 331 (4), 305, 3 (5) बीएनएस कायम कर घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के द्वारा आरोपियों का पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देष दिये गये थे, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतेश कुमार गौतम एवं एसडीओपी लालचंद मोहले के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी साल्हेवारा निरीव धर्मेंद्र वैष्णव के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम गठित किया गया। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अपने स्थानीय एवं मजबूत सूचना तंत्र तथा मुखबिर की सहायता से संदेह कें आधार पर ग्राम जामगांव के 2 संदेही आकाश कुमार कलिहारे एवं लोचन कुमार मानेश्वर को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में कडाई पूछताछ किया गया, जिस पर आरोपियों ने जुर्म करना स्वीकार किया तथा घटना में चुराये हुए दो नग मोटर सायकल स्पेंडर प्लस को आरोपी आकाश कलिहारे के घर में छुपान बताए। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गए 2 नग स्प्लेंडर मोटर साइकल कीमती लगभग 1,20,000 रूपये को बरामद कर जप्त किया गया। आरोपीगण आकाश कुमार कलिहारे, उम्र-18 साल, 02 माह एवं लोचन कुमार मानेवर, उम्र-19 साल, निवासी-जामगांव, थाना-साल्हेवारा, जिला केसीजी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से दिनांक 11.01.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी साल्हेवारा निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव, प्रधान आरक्षक कुलेश्वर सिन्हा, कीर्ति वर्मा, आरक्षक इस्माईल खान, परमानंद नारंग, संजय दिवाकर, महिला आरक्षक गंगोत्री धुर्र्वे का विषेश योगदान रहा।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)