सीईओ जिला पंचायत ने शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा की
राजनांदगांव। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सभी महत्वपूर्ण योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी एवं खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले के अधिकारी उपस्थित रहे। सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण पात्र हितग्राहियों के पंजीयन करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि एवं लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत स्वीकृत आवासों में मनरेगा के माध्यम से मस्टररोल जारी करने के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सभी जनपद पंचायतों को प्रगतिरत आवासों मस्टर रोल जारी करने निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्माण में लगने वाली सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। इसके लिए हितग्राहियों को चयनित फर्मो की सूची उपलब्ध करने निर्देशित किया गया।
सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन महत्वपूर्ण कार्य है, इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करें। सभी अधिकारी अपने कार्यों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करें। बैठक में मिशन जल रक्षा अन्तर्गत चयनित 27 गांवों में जल संरक्षण की दिशा में किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा की गयी। सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने सभी अधिकारियों को अभियान अन्तर्गत संगोष्ठी का आयोजन कर ग्रामीणों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने कहा। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत मृत्यु दावा प्रकरणों के भुगतान का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। सक्रिय महिला सदस्यों को बीमा के कार्यों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने कहा गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों में आ रही तकनीकी समस्या का तत्काल निराकरण करने निर्देशित किया गया। उन्होंने प्रत्येक शनिवार को ग्रामों में आयोजित स्वच्छता त्यौहार के आयोजन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट की दिशा में आवश्यक सभी आवश्यक कार्य करने कहा। बैठक में जिला पंचायत के अधिकारी उपस्थित थे।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)