डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना के तहत 12 कार्यों के लिए 2 करोड रुपए की स्वीकृति दिलाई
राजनांदगांव। पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव के समुचित विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं। विगत दिनों उन्होंने उनके प्रयास से नगर निगम के शहरी क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों की घोषणा करते हुए उन्होंने दिग्विजय कॉलेज के सामने आयोजित कार्यक्रम में 24 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन किया था। आज ग्रामीण क्षेत्र में मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना के तहत 12 निर्माण कार्यों के लिए सीसी रोड एवं नाली निर्माण के लिए 2 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृति दिलाई, जिसके तहत ग्राम बागतराई में 16.48 लाख, भेड़ीकला के लिए 16.48 लाख, मगरलोटा के लिए 16.48 लाख, डीलापहरी 16.48 लाख, गठुला के लिए 20.47 लाख, सुकुलदेहान के लिए 16.48 लाख रुपए, भर्रेगांव के लिए 20.47 लाख रुपए, देवादा 16.48 लाख रुपए, भोथीपारकला 16.48 लाख रुपए, फरहद 16.48 लाख, सिंघोला 16.48 लाख रुपए, सुरगी 16.48 लाख रुपए की सीसी रोड एवं नाली बनाने की स्वीकृति दिलाई, जिसका आज मंत्रालय से संबंधित विभाग का आदेश जारी हो गया।
निर्माण कार्यों के आदेश के बाद ग्रामीणजनों में खुशी की लहर है और सभी भाजपा नेताओं ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को साधुवाद देते हुए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। इसमें प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, खूबचंद पारख, संतोष अग्रवाल, सचिन बघेल, जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू, जिलाध्यक्ष रमेश पटेल, कोमल सिंह राजपूत, राजेंद्र गोलछा, रविंद्र वैष्णव, नीलू शर्मा, लीलाधर साहू, रोहित चंद्राकर, मनोज साहू, खिलेश्वर साहू, तरुण लहरवानी, अतुल रायजादा, गोलू गुप्ता, सुमित भाटिया, राजेश श्यामकर, अशोक देवांगन, गिन्नी चावला सहित सभी भाजपा नेता शामिल थे।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)