गांव और शहर की सरकार बनाने आम आदमी पार्टी करेगी जोर आजमाइश

शेयर करें...

राजनांदगांव। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा स्थापित आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव और नगरी निकाय चुनाव में धमाकेदार जोर आजमाइश करने वाली है। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में सरपंच, पंच, जनपद पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य तथा नगरीय निकाय चुनाव में पार्षद नगर, पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष और महापौर जैसे पदों के लिए प्रत्याशी उतारने बैठकों का दौर पूरे जिलेभर में चल पड़ा है।
माना जा रहा है कि राजनांदगांव जिले में भाजपा और कांग्रेस की रीति-नीति से परेशान बड़ी संख्या में लोग आम आदमी पार्टी की तरफ डाइवर्ट हो सकते हैं, अगर ऐसा हुआ तो कई स्थापित चेहरे और कई नए चेहरे आम आदमी पार्टी को कम परिश्रम से ही मिल सकते हैं। वैसे भी आम आदमी पार्टी में कई पुराने कर्मठ कार्यकर्ता है, जो रणनीति बनाने में लगे हुए हैं, इससे ऐसा लग रहा है कि आम आदमी पार्टी चुनाव इलेक्शन फाइट करने से पहले ही कांग्रेस-बीजेपी को बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है। राष्ट्रीय पार्टी घोषित हो जाने के बाद और दिल्ली में इस पार्टी की लंबे समय से सत्तासीन होकर जनहित कार्य रीति-नीति को देखते हुए लोग आकर्षित भी हो रहे हैं।
इसी कड़ी में राजनांदगांव नगरी निकाय चुनाव और उसके बाद त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए जिला आम आदमी पार्टी की सक्रियता बैठकों का दौर चालू हो गया है। पार्टी अपने संगठन के पदाधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर रही है। राजनांदगांव में 51 वार्ड में पार्षद और महापौर चुनाव लड़ने का मन बना चुकी है। राष्ट्रीय पार्टी घोषित होने के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पूरे छत्तीसगढ़ में अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेगी।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि संगठन को मजबूत बनाने और विस्तार देने के साथ-साथ जनता के हितों में आवाज बुलंद करने के लिए जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को समझाइश दी गई। राजनांदगांव, कवर्धा, खैरागढ़ से लेकर मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी चारों जिले के लोकसभा अध्यक्ष आम आदमी पार्टी के भूपेश तिवारी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू के निर्देश द्वारा राजनांदगांव लोकसभा एवं पूरे प्रदेश में लगातार बैठक जारी है।
बैठक में अशोक चौबे जिला कोषाध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार कमलेश स्वर्णकार, रमेश यादव, सर्वजीत भाटिया, लोमेश रामटेके, आरिफ खान, राजीव यादव, वरिष्ठ मेंबर राव, प्रभांशु खोब्रागढ़े, पवन पटवा, राहुल गजभिए आदि उपस्थित थे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)