यातायात नियमों के उल्लंघन पर लायसेंस निलंबन की कार्यवाही

शेयर करें...

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस एवं जिले के थानों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर लगातार कार्यवाही कर संबंधित परिवहन विभाग को भेजा जा रहा है। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, राजनांदगांव द्वारा वर्ष 2024 में कुल 81 वाहन चालकों का लायसेंस निलंबन किया गया, जिसमें माल वाहक वाहनों में सवारी ढोने पर 32 वाहन चालकों का लायसेंस निलंबन, रेड सिग्नल जंप करने वाले वाहन चालकों 28 लायसेंस निलंबन, शराब सेवन कर वाहन चालको का 7 लायसेंस निलंबन, ओव्हर स्पीड एवं अन्य एमण्व्हीण्एक्ट में 9 लायसेंस निलंबन, खतरनाक ढंग से वाहन चलाकर एक्सीडेंट करने वाले 5 वाहन चालकों का लायसेंस निलंबन किया गया। वर्ष 2025 में अब तक 35 वाहन चालकों का लायसेंस निरस्त, रेड सिग्नल जंप करने वाले वाहन चालको 17 लायसेंस निलंबन, शराब सेवन कर वाहन चालकों का 9 लायसेंस निलंबन, ओव्हर स्पीड एवं अन्य एमण्व्हीण्एक्ट धाराओं में 4 लायसेंस निलंबन, खतरनाक ढंग से वाहन चलाकर एक्सीडेंट करने वाले 05 वाहन चालकों का लायसेंस निलंबन किया गया।
लायसेंस निलंबन कार्यवाही हेतु संबंधित परिवहन विभाग को प्रकरण तैयार कर लगातार भेजी जा रही है।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)