खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग तथा ने किया शहर के अलग-अलग मेडिकल स्टोर का निरीक्षण
राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन पर मेडिकल स्टोर्स में नशीले दवाओं के अवैध विक्रय में नियत्रंण के लिये तथा मेडिकल स्टोर्स में एनआरएक्स मेडिसिन के वितरण तथा रख-रखाव से संबंधित चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया था, जिस पर प्रशिक्षु आईपीएस ईशु अग्रवाल, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक संजय बरेठ और खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अस्सिटेंट ड्रग्स कंट्रोलर संजय झंडेकार, ड्रग्स इंस्पेक्टर विष्णु साहू द्वारा संयुक्त रूप से शहर के विभिन्न मेडिकलों में एनआरएक्स मेडिसिन के वितरण तथा रख-रखाव से संबंधित चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान मेडिकल संचालकों को रजिस्टर मेडिकल प्रेक्टिशनर के प्रिस्किप्शन पर ही दवाईयों को दें। आवक एवं जावक को स्पष्ट रूप में रखे, खपत के हिसाब से ही नशीली दवाई का संधारण करें। अत्याधिक मात्रा में दवाई न रखें। अपने दुकान में काम करने वाले सारे कर्मचारियों को नशीली दवाईयों एवं एनडीपीएस एक्ट की जानकारी साझा करने व नशे के आदि नशेडियों को किसी भी हालत में नशीली दवाईयों न दें। नाबालिक को नशीली दवाईयों की बिक्री न करें। सभी मेडिकल स्टोर के संचालकों को अपने दुकान के सामने सीसीटीव्ही लगाने हेतु कहा गया, जिससे संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा सके। संदेहस्पद लोगों द्वारा नशे की दवाईयों मांगने पर उनका मोबाईल नंबर मांग कर अवश्य रखें और पुलिस को इसकी सूचना देने हेतु कहा गया।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)