लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमले बर्दाश्त नहीं : भूपेश तिवारी
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ प्रदेश के बस्तर (बीजापुर) अंचल में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या से पूरे पत्रकार भी आहत हैं। आम आदमी पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष भूपेश तिवारी ने इसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला बताते हुए इसकी निंदा की है। साथ ही दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों पर आए दिन हमले हो रहे हैं यह बर्दाश्त नहीं होगा।
श्री तिवारी ने आगे कहा कि गत दिनों बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या कर दी गई थी, उनकी हत्या करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। प्रदेश में जल्द से जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून भी लागू करने की मांग की गई। ज्ञात हो कि प्रदेश में शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन को जन-जन तक पहुंचाने में पत्रकार अपनी महती भूमिका का सर्वथा निर्वहन कर रहे हैं, उसके बाद भी पत्रकार सुरक्षित नहीं है। गत दिनों जान जोखिम में डालकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करने वाले बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की कुछ लोगों ने निर्मम हत्या कर दी थी। सड़क निर्माण की पोल खोले जाने के कारण उनकी हत्या की गई थी। श्री चंद्राकर की निर्मम हत्या करने पर प्रदेश तथा देश के पत्रकारों में काफी आक्रोश व्याप्त है। श्री चंद्राकर की हत्या करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग एवं पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि प्रदान करने की मांग की गई हैं।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)