कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने शैक्षणिक संस्थाओं का किया आकस्मिक निरीक्षण
मोहला। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने आज जिले के शैक्षणिक संस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मोहला व अंबागढ़ चौकी पहुंचकर संस्था में संचालित प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की जानकारी ली। मोहला में संचालित आई टी आई संस्था में सिलाई कढ़ाई, कंप्यूटर और इलेक्ट्रीशियन पाठ्यक्रम संचालित है यहां सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण ले रही बालिकाओं को कलेक्टर ने प्रोत्साहित करते हुए अपने हुनर को तराश कर अपने सपनों को साकार करने प्रेरित किया। कलेक्टर ने बालिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सभी मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि फैशन डिजाइन के क्षेत्र में कुछ करने का सुनहरा अवसर है। इसी प्रकार उन्होंने कंप्यूटर प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में कंप्यूटर का बड़ा महत्व है। शासकीय एवं निजी दोनों क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। कलेक्टर ने इन संस्थानों में प्रशिक्षण ले रहे सभी प्रशिक्षार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने अरमानों को पंख देवें। संस्था के प्रशिक्षण शिक्षकों को विद्यार्थियों को अच्छी सीख देने के साथ ही संस्कारवान बनाने कहा।
कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने ग्राम पंचायत पेन्दाकोड़ों में संचालित शासकीय कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पहुंचकर संस्था में अध्यनरत विद्यार्थियों से रूबरू हुई। कलेक्टर ने सभी विद्यार्थियों को अच्छे से मन लगाकर पढ़ाई करके, अपने माता-पिता के सपनों को साकार करने की प्रोत्साहित किया। कलेक्टर ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कठिन चुनौतियों को हमेशा स्वीकार करें, और शिद्दत के साथ जीवन में आगे बढ़ने के लिए कठोर परिश्रम करें। कलेक्टर ने अर्धवार्षिक परीक्षा में कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मेहनत में कोई कसर ना छोड़े, और सफल होने के की दिशा में सकारात्मक सोच के साथ मेहनत करें। कलेक्टर ने इस दौरान संस्था के विभिन्न कक्ष का अवलोकन किया। संस्था के रिक्त भूमि में फलदार वृक्ष लगाने के लिए संस्था संचालकों को निर्देशित किया।
कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने आज संयुक्त आवासीय एकलव्य विद्यालय अंबागढ़ चौकी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संस्था के विभिन्न कक्ष में पहुंचकर मूल्यांकन किया। संस्था के हर जगह पर व्याप्त गंदगी का आलम देखकर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए संस्था के प्राचार्य एवं अधीक्षक को इस संबंध में तलब किया। संस्था के सफाई कर्मचारियों को सख्त हिदायत देते हुए उन्होंने प्रतिदिन साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। संस्था के प्राचार्य एवं अधीक्षक को निर्देशित करते हुए उन्होंने संस्था में व्याप्त गंदगी के संबंध में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने दो दिवस के भीतर पूरे शैक्षणिक परिसर के साथ ही सभी कक्षाओं की साफ-सफाई के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने संस्था के प्राचार्य एवं अधीक्षक पर नाराजगी जाहिर करते हुए भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही नहीं करने के कड़ी निर्देश दिए हैं। टूटे-फूटे फर्नीचर एवं अन्य अनुपयुक्त सामग्रियों को उपयुक्त स्थान पर नहीं रखने पर भी कलेक्टर ने इसे घोर लापरवाही मानते हुए व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान संस्था के शिक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों में अच्छा संस्कार का संचार करें। शिक्षा अध्ययन के साथ ही विद्यार्थियों में विविध गतिविधियों से जोड़ना कहा। कलेक्टर ने शिक्षकों को निर्देशित करते हुए विद्यार्थियों को जीवन में सफल होने के लिए समय-समय पर अनेक गतिविधियों का आयोजन करने भी कहा।
कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने निरीक्षण के दौरान शासकीय कन्या क्रीड़ा परिसर अंबागढ़ चौकी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संस्था में उपस्थित खेल प्रशिक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण ले रही बालिकाओं को खेल की बारीकियों से जोड़कर उन्हें अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभावान खिलाड़ी बनाने की दिशा में भरसक मेहनत करें। संस्था के प्रशिक्षकों के द्वारा आवश्यक संसाधन, सुविधा की मांग पर कलेक्टर ने आवश्यक सुविधा मुहैय्या कराने का भरोसा दिया है। इस दौरान सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री पीसी लहरे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)