70 वर्ष या अधिक वर्ष के लोगों का घर-घर जाकर बनाया जायेगा आयुष्मान वंदन कार्ड
राजनांदगांव। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य अंतर्गत जिला राजनांदगांव में 70 वर्ष या अधिक वर्ष के एपीएल व बीपीएल परिवारों के समस्त वरिष्ठ नागरिकों का घर-घर जाकर आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन हेतु अभियान का आयोजन दिनांक 9 जनवरी 2025 दिन गुरूवार से किया जा रहा है।
निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने आयुष्मान वंदन कार्ड अभियान के संबंध में बताया कि कलेक्टर एवं प्रशासक संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनांतर्गत जिला राजनांदगांव के सभी एपीएल व बीपीएल परिवारों के ऐसे सदस्य जिनकी आयु 70 वर्ष या अधिक वर्ष हो उनका घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। जिसके तहत प्रथम चरण में राजनांदगांव शहरी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 2, 3, 7, 14, 16, 18, 19, 23, 24, 25, 27, 33, 36, 37, 39, 41, 42, 43, 45 व 46 कुल 20 वार्डो में दिनांक 9 जनवरी 2025 दिन गुरूवार से आगामी आदेश तक प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक घर-घर जाकर आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने जाने हेतु पंजीयन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त राजनांदगांव शहरी क्षेत्र अंतर्गत समस्त च्वॉईस सेंटरों एवं शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय पेंड्री, जिला चिकित्सालय बसंतपुर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शंकरपुर, लखोली, मोतीपुर, पुराना अस्पताल गुरूद्वारा चौक एवं उदयाचाल धर्माथ नेत्र चिकित्सालय में भी जाकर आयुष्मान कार्ड-आयुष्मान वय वंदना कार्ड बना सकते है।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने बताया कि आयुष्मान वय वंदन कार्ड पंजीयन हेतु वरिष्ठ नागरिकों को आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, मोबाईल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है। उन्होंने कार्ड के लाभ के संबंध में बताया कि परिवार के ऐसे व्यक्ति चाहे वे एपीएल या बीपीएल राशन कार्डधारी हो जिनकी आयुक्त 70 वर्ष या अधिक वर्ष हो गयी हो वे इस आयुष्मान वय वंदन कार्ड के माध्यम से 5 लाख रूपये तक का निःशुल्क ईलाज किसी भी शासकीय एंव निजी चिकित्सालय में करा सकता है। साथ ही इस कार्ड में अन्य अतिरिक्त गंभीर बीमारी हेतु मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता अंतर्गत 25 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य सहायता प्रदान की जावेगी।
आयुक्त श्री विश्वकर्म ने उपरोक्त वार्डो के नागरिकों से आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन कराकर योजना का लाभ लेने की अपील की है।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)