कमला कालेज में पीएम-उषा के अंतर्गत वर्कशॉप का आयोजन

शेयर करें...

राजनांदगांव। शासकीय कमला देवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव में आईक्यूएसी एवं महिला प्रकोष्ठ के द्वारा आयोजित एवं पीएम-उषा के द्वारा प्रायोजित सॉफ्ट कम्पोनेन्ट के अंतर्गत चार वर्कशॉप का उद्घाटन डॉ. राजेश पांडे, अतिरिक्त संचालक दुर्ग संभाग के आतिथ्य एवं सुश्री मणीभास्कर गुप्ता, अध्यक्ष जनभागीदारी के द्वारा किया गया।
सॉफ्ट कम्पोनेन्ट के अंतर्गत कानूनी अधिकार के प्रति जागरूकता, महिला डिजीटल साक्षरता, संचार कौशल एवं जेंडर सेनसीटाईजेशन विषयों पर कार्यशाला का उद्घाटन दिनांक 07.01.2025 को महाविद्यालय के सभागृह में किया गया। कानूनी अधिकार के प्रति जागरूकता की मुख्य वक्ता सुश्री प्रिया कांकरिया (अधिवक्ता), महिला डिजीटल साक्षरता की मुख्य वक्ता राजू खुंटे (सहायक प्राध्यापक), संचार कौशल के मुख्य वक्ता विवके सोनी (फाउंडर एंड डारेक्टर आरसीआई) थे। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती को दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। प्राचार्य डा. आलोक मिश्रा ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया।
सुश्री मणीभास्कर गुप्ता ने सभी छात्राओं को महाविद्यालय में होने वाले सभी गतिविधियों में भाग लेकर उसका लाभ उठाने कहा। मुख्य अतिथि डॉ. राजेश पांडे अतिरिक्त संचालक दुर्ग संभाग ने महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से सम्बल बनने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बहुत से उदाहरण दिये जैसे किरण बेदी, राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मु, राज्यपाल अनुसूईया उइके आदि के बारे में बताया कि उन्होंने अपने जीवन में कठिन संघर्ष के बाद ये मुकाम हासिल किया। महिलाओं के लिए अपने कैरियर को आगे बढ़ाने बहुत संभावनाएं है और मेहनत से हम लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है, लेकिन हमें अपने कला एवं संस्कृति को कभी नहीं भूलना चाहिए।
कार्यक्रम की संयोजक डॉ. एचके गरचा ने कहा कि जेंडर सेनसीटाईजेशन को पुर्ननांमांकित, पुर्नपरिभाषित, पुर्नकल्पित करना होगा। महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ के द्वारा समय-समय पर महिला जागरूगता कार्यक्रम किया जाता है, हमें अपने कानूनी अधिकार के बारे में पता है, लेकिन जब तक हम समाज को विशेष रूप से पुरुषों को महिलाओं के प्रति नजरियें को बदलने हेतु जागरूक नहीं करेंगें, तब तक ऐसे कार्यक्रम का कोई औचित्य नहीं है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. नीता एस. नायर कहा कि ने समाज में सम्मान से जीने के लिए महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम होना जरूरी है। साथ ही शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है, तभी हम महिलाएं समाज एवं परिवार के प्रति अपने दायित्व का सही ढंग से निर्वहन कर पायेंगे।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. राजेश पांडे एवं सुश्री मणीभास्कर गुप्ता को मूमेंटो देकर सम्मानित किया गया। डॉ. नीता एस. नायर ने मंचस्थ सभी सम्मानीय अतिथियों, समिति के सभी सदस्य डॉ. बृजबाला उइके, श्रीमती नीलम राम धनसाय, आलोक जोशी एवं सभी प्राध्यापकों तथा कार्यालयीन स्टाफ के जावेद सिद्दीकी, रमन साहू, धनेश पटेल एवं सभी छात्राओं का कार्यक्रम में उपस्थित होकर उसे सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)