पत्रकार की हत्या, जर्नलिस्ट कौंसिंग ऑफ इंडिया ने की निंदा
राजनांदगांव। जर्नलिस्ट कौंसिंग ऑफ इंडिया के छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष डॉ. आफताब आलम ने बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या पर तीखी प्रतिक्रिया देते कहा कि देश के चौथे स्तंभ के प्रति हिंसात्मक रवैया अति निंदनीय है।
श्री आलम ने कहा कि बस्तर रेंज के बीजापुर इलाके में निर्भिक पत्रकार मुकेश चंद्राकर की जिस निर्भिकता से हत्या की गई है, निश्चित तौर पर प्रदेश की कानून व्यवस्था चिंतनीय है। देश के चौथे स्तंभ पर ऐस कृत्यों की जर्नलिस्ट कौंसिंग ऑफ इंडिया घोर भर्त्सना करती है, वह मांग करती है कि अपराधियों को पकड़कर शीघ्र कार्रवाई की जाए तथा युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर को शहीद का दर्जा दिया जाए। साथ ही उसके परिवार को पर्याप्त सहायता मुहैया एवं सुरक्षा मुहैया कराया जाए।
श्री आलम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होने के बाद भी इस प्रकार की घटना होना निश्चित तौर पर कानून व्यवस्था की शिथिलता को दर्शाता है। ऐसे में पत्रकारों की सुरक्षा निश्चिततौर पर एक यश प्रश्न है।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)