कवासी और हरीश लखमा को नहीं जानते वैभव गोलछा !

शेयर करें...

नेशन अलर्ट/9770656789

रायल्टी/राजनांदगाँव.

कवासी लखमा और हरीश लखमा को मैं नहीं जानता हूँ . यह उस वैभव गोलछा का कहना है जिनका नाम बडी़ तेजी से लखमा परिवार से नजदीकी को लेकर उछला है.

राजनांदगाँव में जीई रोड़ पर स्थित राम दरबार के सामने से एक रोड़ लखोली को जाती है. इसी रोड़ किनारे नांदगाँव के रईसों की एक कालोनी है जिसका नाम सनसिटी बताया जाता है. इसी सनसिटी में वैभव नामक एक युवा रहता है जोकि इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है.

कौन है वैभव गोलछा . . ?

दरअसल, बीते कुछ दिनों से प्रदेश के आबकारी मँत्री रहे कवासी लखमा सुर्खियाँ बटोर रहे हैं. उनके निवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापामार कार्रवाई की थी.

यही छापा लखमा के सुपुत्र और जिला पँचायत सुकमा के अध्यक्ष हरीश लखमा के यहाँ भी डाला गया था. तब से पिता पुत्र और इनके सहयोगी ईडी के निशाने पर बताए जाते हैं.

ऐसे ही एक सहयोगी बताए जाने वाले वैभव गोलछा से “नेशन अलर्ट” ने टेलीफोनिक सँपर्क साधा था. उनके मोबाइल नँबर 91021* पर रिंग की गई.

वैभव ने इस बातचीत के दौरान सीधे शब्दों में कहा कि वह किसी कवासी लखमा अथवा हरीश लखमा को नहीं जानते हैं. किसी भी तरह के सँबँध से भी इँकार किया.

वैभव गोलछा को नांदगाँव के कारोबारी जगत की खबर रखने वाले बडा़ आसामी बताते हैं. उनका नाम काँग्रेस सरकार के समय रेत के कारोबार से भी जुडा़ रहा है. पुश्तैनी व्यवसाय मेटल्स का बताया जाता है.

बहरहाल, वैभव गोलछा भले ही कवासी लखमा से अपने सँबँधों सँपर्कों को लेकर कुछ भी कहें लेकिन दाल में कुछ न कुछ काला तो है. यदि ऐसा नहीं है तो फिर क्यूं कर वैभव का नाम सुनाई दे रहा है ?