अपर कलेक्टर ने ली सभी विभाग की पेंशन प्रकरण, अनुकंपा नियुक्ति, समयमान वेतन के संबंध में समीक्षा बैठक
मोहला। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री विजेंद्र सिंह पाटले ने आज जिला कार्यालय के सभा कक्ष में विभागों में लंबित पेंशन प्रकरण, अनुकंपा नियुक्ति, समयमान वेतन, अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित कर्मचारियों के संबंध में लंबित प्रकरणों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने सभी विभागों से बारी-बारी से लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए विस्तृत समीक्षा की।
अपर कलेक्टर ने शिक्षा विभाग में अत्यधिक लंबित प्रकरणों पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने शिक्षा विभाग को सख्त निर्देश देते हुए सभी लंबित प्रकरणों को जल्द से जल्द निराकृत करने निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने सभी अन्य विभागों में लंबित प्रकरणों की गहराई से अवलोकन कर प्रत्येक महत्वपूर्ण पहलू पर ध्यान रखने कहा। अपर कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि सभी विभागों में लंबित प्रकरणों का समाधान एक सप्ताह के भीतर सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय सीमा के भीतर प्रकरणों का समाधान नहीं किया गया, तो संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में सभी विभाग के संबंधित प्रकरणों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)