उपसंचालक डॉ. उषा किरण पदोन्नत बनी संयुक्त संचालक
राजनांदगांव। स्थानीय जिला जनसंपर्क कार्यालय में पदस्थ उपसंचालक डॉ. उषा किरण बड़वाईक की पदोन्नति हुई है। वे अब संयुक्त संचालक जनसंपर्क के पद पर पदस्थ रहेंगी। डॉ. उषा किरण बड़वाईक गत 18 मार्च 2020 से राजनांदगांव जिला कार्यालय में स्थित जिला जनसंपर्क अधिकारी के पद पर पदस्थ है, उनका कार्यकाल काफी अच्छा व सहयोगात्मक ढंग से चल रहा है। वे नियमित रुप से शासन की योजनाओं, कार्यक्रमों, उपलब्धियों, जनसंपर्क विभाग की शासन की योजनाओं से युक्त प्रदर्शनी का भी मार्गदर्शन करती रही है।
पीआरओ डॉ. उषा किरण बड़वाईक राजनांदगांव से पूर्व वे रायगढ़ में जिला जनसंपर्क अधिकारी तथा उसके बाद राजभवन राजधानी रायपुर में भी लंबे समय तक सेवाएं दी। अपने 5वें वर्ष में जनसंपर्क में पीआरओ के पद पर कार्यरत है। शासन भी उनकी सेवाएं फिलहाल पीआरओ राजनांदगांव के रुप में ही लेगी ऐसी संभावना भी है। डॉ. उषा किरण के पदोन्नत होने पर विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी है।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)