लंबित मामलों के शीघ्र निराकरण और अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्रवाई के निर्देश
मोहला। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के लंबित मामलों, अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरणों, मुख्यमंत्री जनदर्शन और कलेक्टर जनदर्शन के आवेदनों की गहन समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित मामलों की जानकारी शीघ्र प्रस्तुत की जाए। इसके साथ ही एक साल से अधिक समय से बिना सूचना के अनुपस्थित कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री जनदर्शन और कलेक्टर जनदर्शन के लंबित आवेदनों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनहित से जुड़े इन आवेदनों का शीघ्र और प्रभावी निपटान सुनिश्चित किया जाए। ग्राम स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष जोर कलेक्टर ने निर्देशित किया कि शासन की सभी योजनाएं पात्र हितग्राहियों तक पारदर्शिता के साथ पहुंचाई जाएं। इसके साथ ही ROW (राइट ऑफ वे) और LWE (लेफ्ट विंग एक्सट्रीमिज्म) से संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक के अंत में कलेक्टर ने सभी विभागों को समय-सीमा में प्राप्त आवेदनों के त्वरित और प्रभावी निराकरण के लिए निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र सिंह पाटले, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, परियोजना निदेशक श्री हेमंत ठाकुर, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर सहित सभी विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)