थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर के पहले झगड़ा-विवाद कर अशांति फैला रहे बदमाशों को भेजा गया जेल
राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन पर जिले के सभी थाना चौकी प्रभारी को निर्देश दिया गया कि थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर को देखते हुए सुरक्षा व शांति व्यवस्था को लेकर संदिग्धों, गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश व सामाजिक तत्वों तथा हुड़दंग मचाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया था। जिस पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 4 प्रकरणों में 5 आरोपियों को, थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा 3 प्रकरणों में 4 आरोपियों को, ओपी चिखली पुलिस द्वारा 5 प्रकरणों में 5 आरोपियों कुल 12 प्रकरणों में 14 आरोपियों के विरुद्ध धारा 170, 126, 135 (3) एवं 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया। इस कार्यवाही से आम जनों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है और गुंडा बदमाशों में भय बना रहेगा।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)