आबकारी विभाग के लोकेशन ऑफिसर रजत दुबे पर कार्यवाही करवाने अपर कलेक्टर व एएसपी से मिले जिलाध्यक्ष शमसुल आलम
राजनांदगांव। 2 दिन पूर्व जिला अध्यक्ष शमशुल आलम ने कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा तोमर को रजत दुबे के खिलाफ शिकायत कर ज्ञापन सौंपा था, परंतु 2 दिन बाद भी जब कार्रवाई नहीं दिखे, तो बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ अपर कलेक्टर श्रीमती तोमर से मिलने कलेक्टर पहुंचे हुए थे। अपर कलेक्टर ने संज्ञान में लेते हुए तत्काल अपने असिस्टेंट से लेटर मंगवाया व संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली।
साथ ही सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि नए साल में शहर के आसपास स्थित ढाबों में शराब पिलाने की पूरी तैयारी लोकेशन ऑफिसर के आश्वासन पर हो चुकी है, जिसे जिलाध्यक्ष शमसूल आलम ने तोमर के संज्ञान में लाया, जिसमें अधिकारी ने तत्काल एडिशनल एसपी को फोन कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। साथ ही श्री आलम को एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा से मुलाकात करने कहा। श्री आलम ने अपनी सक्रियता का परिचय देते हुए तत्काल अपने कार्यकर्ताओं के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर एडिशनल एसपी श्री शर्मा से मुलाकात कर सारे माजरे को समझाया। तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने एडिशनल एसपी श्री शर्मा ने आश्वस्त किया है। कार्यवाही न होने की स्थिति में जोगी कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट के सामने चक्काजाम करने की बात कही है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शमसूल आलम के साथ, जिला उपाध्यक्ष मिलाप बघेल, ओबीसी जिला अध्यक्ष आकाश साहू, जिला महासचिव नमन पटेल, जिला सचिव शुभम भालाधरे, जिला सचिव ऋषभ रामटेक, यश रामटेके, महेश मेश्राम, राजकुमार मेश्राम, राकेश, ईश्वर देवांगन, अजय शेंडे, मनीष झाड़े, लक्की मेश्राम, शिमू सहित 50 की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)