निगम के सामने से दिग्विजय स्टेडियम तक आवागमन व्यवस्थित करने चला मुहिम
राजनांदगांव। नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा आज कार्यपालन अभियंता संजय वर्मा, सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम, उप अभियंता अनुप पाण्डे सहित अतिक्रमण दस्ता के साथ नगर निगम के सामने से दिग्विजय स्टेडियम तक पैदल भ्रमण कर दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर पार्किंग स्थल पर समान रखने तथा शेड बाहर निकाल कर रेलिंग लगाकर समान रखकर व्यवसाय करने पर समान अंदर कराने व शेड निकालने, रेलिंग हटाने की कार्यवाही करने के साथ साथ समान दुकान के अंदर रखने की समझाईश दिये तथा ठेला, खोमचा वालों को ठेला के अलावा पसरा फैलाकर समान नहीं रखने समझाईश दी। साथ ही उन्होंने इस प्रकार शहर में सडक में समान रख अव्यवसाय करने वाले, अतिक्रमण, अवैध कब्जा करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही करने तकनीकी अधिकारियों व कर्मचारियों का संयुक्त दल गठन किया है।
उल्लेखनीय है कि शहर के चौक-चौराहों, गली-मोहल्लों व व्यस्तम मार्गो सिनेमा लाईन, हलवाई लाईन, सदर लाईन, गुडाखू लाईन, फल मार्केट, कामठी लाईन, रामाधीन मार्ग, जूनी हटरी, फौव्हारा चौक, जय स्तंभ चौक, महावीर चौक, बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन सहित अन्य मार्गो के दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर पार्किंग स्थल में समान बाहर रखकर एवं समान बाहर लटकाकर व्यवसाय किया जाता है, जिससे यातायात बाधित होती है एवं वाहन पार्किंग व आवगमन में असुविधा होती है, जिसे ध्यान में रखकर आयुक्त विश्वकर्मा आज निगम के अधिकारी व अतिक्रमण दस्ता के साथ नगर निगम के सामने से दिग्विजय स्टेडियम तक पैदल भ्रमण कर निगम के सामने फल व अन्य ठेला खोमचा वालो को ठेला में ही रखकर समान विक्रय करने, सड़क में फैलाकर समान नहीं रखने समझाईश दिये और 12 नग कैरेट, 6 नग बड़ा छाता जप्ती किये। साथ ही महावीर चौक में हनुमान मंदिर के पास सड़क में फैलाकर गैस वेल्डिंग करने पर दुर्घटना को ध्यान में रख 5 ऑक्सीजन सिलेंडर जप्त किये।
आयुक्त सहित अतिक्रमण दल नया बस स्टैंड तथा लालबाग जीई रोड में मुख्यमंत्री स्वावलंबन की दुकान व गुमटी के सामने होटल, फल, मोटर सायकिल मरम्मत, पान ठेला, जूस आदि दुकान के सामने हाईवे रोड में लगे टीन शेड निकालने समझाईश दिये और लालबाग में ठेला में जूस मशीन रोड में लगाने पर जप्ती किये। इसी प्रकार दिग्विजय स्टेडियम के सामने की दुकानों के सामने हाईवे रोड में लगे शेड हटाने कहा तथा पंचमुखी पराठा व होटल द्वारा गंदगी फैलाने पर 3 हजार रूपये जुर्माना लगाये। इसी प्रकार गुरूद्वारा चौक, बस स्टैंड, लालबाग एवं स्टेडियम रोड के फल, सब्जी ठेला व दुकानदारों व हरिओम नर्सरी द्वारा साफ सफाई का अभाव व झिल्ली पन्नी का उपयोग करने पर 4 हजार 8 सौ कुल 7 हजार 8 सौ रूपये जुर्माना वसुला गया।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने बताया कि शहर के व्यस्तम मार्गो के दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान की सीमा के बाहर प्लेटफार्म तथा फ़क पर सामान रखकर व्यवसाय किया जाता है तथा कपडा व अन्य सामान बाहर लटकाया जाता है, जिससे पार्किंग में असुविधा होने के साथ साथ यातायात बाधित होती है और दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। जिसे ध्यान में रखते हुये शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। दुकानदारों द्वारा अपालन की स्थिति में नियम प्रावधानों के अनुरूप दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने नागरिकों एवं व्यापारियों से अपील करते हुये कहा कि अपने दुकान व घर के सामने नाली के उपर बने प्लेटफार्म स्वतः हटा लेवे तथा दुकान का समान पार्किंग स्थल पर न रखे। उन्होंने शहर को अतिक्रमण मुक्त तथा स्वच्छ व सुंदर बनाने सहयोग करने की अपील की है।
अभियान में स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव, अतिक्रमण दस्ता के दिलीप गिरी, रमेश बधेल, चिराग मेश्राम, मिलिन्द रेड्डी व गणेश झा आदि उपस्थित थे।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)