विधानसभा अध्यक्ष ने ऊर्जा शिक्षा उद्यान में म्यूजिकल फाउण्टेन तथा पूर्व में स्थापित 50 किलो वॉट क्षमता के बंद पड़े सोलर ऑनग्रिड संयंत्र को कार्यशील करने के दिए निर्देश
राजनांदगांव। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने ऊर्जा शिक्षा उद्यान में म्यूजिकल फाउण्टेन तथा पूर्व में स्थापित 50 किलो वॉट क्षमता के बंद पड़े सोलर ऑनग्रिड संयंत्र को कार्यशील करने के लिए क्रेडा के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्रेडा प्रधान कार्यालय रायपुर राजेश सिंह राणा द्वारा ऊर्जा शिक्षा उद्यान राजनांदगांव एवं विभिन्न ग्रामों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने ऊर्जा शिक्षा उद्यान राजनांदगांव के निरीक्षण के दौरान पूर्व में स्थापित 50 किलो वॉट क्षमता के बंद पड़े सोलर ऑनग्रिड संयंत्र को कार्यशील करने, म्यूजिकल फाउण्टेन को पुनः नागरिकों के मनोरंजन के लिए मरम्मत कराने के निर्देश दिए। साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए नवीन झूले, वरिष्ठ नागरिकों के लिए व्यायाम उपकरण एवं पार्क को आकर्षित बनाने के लिए रंग रोगन कार्य कराने कहा। इस दौरान उन्होंने क्रेडा जिला कार्यालय एवं जोनल कार्यालय का भी निरीक्षण किया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्रेडा प्रधान कार्यालय रायपुर राजेश सिंह राणा ने राजनांदगांव प्रवास के दौरान शासन की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन फेस-2 अंतर्गत ग्राम मलईडबरी, ग्राम तेलीटोटा (टप्पा) में स्थापित किये जा रहे सोलर ड्यूल पंपों के गुणवत्ता का निरीक्षण किया। उन्होंने जल जीवन मिशन के संबंध में ग्रामीणों से चर्चा की। ग्रामीणों ने बताया कि संयंत्र कार्यशील है, परन्तु ग्राम के कुछ घरों तक पानी पहुंचने में दिक्कत हो रही है। उन्होंने ग्रामीणों की शिकायत पर जिला प्रभारी को संयंत्र में त्वरित सुधार करवाने निर्देशित किया। इसके बाद ग्राम ढब्बा में सीएसपीडीसीएल एवं सेकी द्वारा स्थापित 150 मेगावॉट सोलर पॉवर प्लांट एवं ग्राम डुन्डेरा के शासकीय पीएमश्री शालाओं में नवीन स्थापित 2.4 किलोवॉट क्षमता के सोलर पॉवर प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षकों को किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए स्थापित संयंत्र से बच्चों को दूर रखने एवं आवश्यक सावधानी रखने के निर्देश दिए।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्रेडा प्रधान कार्यालय रायपुर राजेश सिंह राणा ने सौर सुजला योजना अंतर्गत ग्राम सिंघोला में हितग्राही कृषक माधोराम साहू के खेत पहुंचकर खेत में सिंचाई कार्य हेतु स्थापित 3 एचपी क्षमता के सोलर पंप का निरीक्षण किया गया। किसान माधोराम साहू ने बताया कि सोलर पंप को लगे 1 वर्ष हो गया है। इस वर्ष मुझे 2.5 एकड़ खेत में धान की अच्छी फसल मिली है और गर्मी के समय सोलर पंप के माध्यम से सब्जी-भाजी की फसल लंूगा। उन्होंने बताया कि क्रेडा द्वारा संचालित नया सौर समाधान एप डाउनलोड किया है। एप के माध्यम से सोलर पंप के संबंध में शिकायत एवं सुधार कार्य कराने में सुविधा हो रही है।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)