सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य समापन
मोहला। सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हुआ। जिला मुख्यालय में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग के पफाइनल में ग्राम केसरीटोला थाना अंबागढ़ चौकी की टीम ने ग्राम संबलपुर, थाना खडगांव को हराया और खिताब अपने नाम किया। इसी तरह महिला वर्ग में मोहला की टीम ने ग्राम हथरा थाना खड़गांव को फाइनल में हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में कुल 66 टीमों ने भाग लिया था, जिसमें महिला वर्ग से 33 और पुरुष वर्ग से 33 टीम थे। चार दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद अभिषेक सिंह थे। प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष वर्ग में प्रथम 21 हजार रुपए, द्वितीय पंद्रह हजार रुपए, तृतीय ग्यारह हजार, चतुर्थ 51 सौ नगद और ट्राफी इनाम रखा गया था। इसके अलावा पूर्व विधायक संजीव शाह द्वारा दोनों वर्गों के फाइनल विजेता के लिए दस दस हजार रुपए पुरस्कार रखा गया था।
समापन पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज दीपक झा के द्वारा व पुलिस अधीक्षक वायपी सिंह, जिला कलेक्टर तूलिका प्रजापति, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देव चरण पटेल, उप पुलिस अधीक्षक ताजेश्वरजे दीवान, रक्षित निरीक्षक भुनेश्वर कश्यप,ए जिले के सम्माननीय जनप्रतिनिधि व गणमान्य तथा समस्त थाना प्रभारी, पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
ज्ञात हो कि प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिलाओं की 66 टीम ने भाग लिया। जिले के 10 थाना एवं 1 पुलिस चौकी में कुल 167 टीमों में से तीन महिला एवं तीन पुरुष टीम सलेक्शन मैच के माध्यम से चयनित होकर कुल 66 टीम प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए थे।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)