बल्देव बाग में बनेगा मखियार समाज का सामुदायिक भवन, महापौर ने किया भूमिपूजन
राजनांदगांव। नगर विकास की कडी में डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र वार्ड नं. 15 में दावा प्रेस के पीछे महापौर निधि अंतर्गत 10.00 लाख रूपये की लागत से मखियार समाज के भवन निर्माण कार्य का महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा लोक निर्माण विभाग के प्रभारी सदस्य मधुकर वंजारी, राजस्व विभाग के प्रभारी सदस्य एवं वार्ड पार्षद विनय झा, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रभारी सदस्य अमीन हुद्दा, पूर्व पार्षद अवधेष प्रजापति, पार्षद प्रतिनिधि आसिफ अली सहित मखियार समाज की अध्यक्ष श्रीमती बबीता विनोद कुलदीप व समाज वालो की उपस्थिति में पूजा-अर्चना कर श्रीफल फोड़कर भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में समाज के कमल कुलदीप, भोला रगडे, राजू रगडे, कृष्णा बघेल, द्रोपती बघेल, सरिता कुलदीप, चन्द्रा कुलदीप, अजय कुलदीप, दीपक कुलदीप, शरद रनसुरे, जितेन्द्र कुलदीप, जय बघेल, दिनेश कुलदीप, साालीकराम भंनेट ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।
कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि शासन द्वारा मूलभूत सुविधा रोड नाली निर्माण सहित राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत उद्यान, तालाब सौंदर्यीकरण, मुक्तिधाम उन्नयन अंतर्गत स्वीकृत राशि से शहर में विकास कार्य कराये जा रहे है। इसी कड़ी में दावा प्रेस के पीछे मखियार समाज के लिये भवन बनाने भूमिपूजन किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि समाज द्वारा लंबे समय से भवन निर्माण की मांग की जा रही थी, जिस पर महापौर निधि से 10.00 लाख स्वीकृत कर भवन बनाने प्रक्रिया की गयी। उन्होंने कहा कि उक्त कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ कर गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण कराया जायेगा, ताकि समाज को स्वयं का भवन मिल सके। इस अवसर पर उप अभियंता डागेश्वर कर्ष सहित समाज के लोग उपस्थित थे।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)