देश के लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला है नेता विपक्ष के खिलाफ एफआईआर : कांग्रेस
राजनांदगांव। शीतकालिन सत्र के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के संदर्भ में की गयी टिप्पणियों तथा संसद में भाजपा सांसदों द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष, विपक्ष के नेता और अन्य विपक्षी सांसदों के साथ दुर्व्यवहार किया गया और इस ज्वंलत मुद्दे से पूरे देश का ध्यान भटकाने के लिए लोकसभा के विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज की।
उल्लेखनीय है कि संसद भवन में शांतिपूर्वक हाथ में बैनर-पोस्टर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी सांसदों के साथ भाजपा सांसदों द्वारा बलपूर्वक धक्का और संसद भवन के भीतर दाखिल न होने देने के अलोकतांत्रिक कुत्सित प्रयास का कांग्रेस पार्टी निंदा करती है।
यह संविधान निर्माता डा. बाबा साहेब अम्बेडकर जी के बारे में केंद्रीय गृहमंत्री की अपमानजनक असंसदीय टिप्पणियों से ध्यान हटाने और असहमति की आवाज़ों को दबाने का भाजपा का एक प्रयास है। यह सिर्फ व्यक्तिगत नेताओं पर हमला नहीं हैं, बल्कि हमारे देश के लोकतांत्रिक मूल्यों पर भी हमला है, जिसको लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा व जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू के नेतृत्व में विरोध रैली निकली।
इसके विरोध में गुरूवार 20 दिसंबर को शहर और जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय कांग्रेस भवन से मानव मंदिर, सिनेमा लाइन, आजाद चौक, गुड़ाखु लाइन, जूनीहटरी से रैली जयस्तंभ चौक में समाप्त हुई। जिसमें कांग्रेसजन द्वारा तख्ती-बैनर द्वारा भाजपा के कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ऊपर झूठी एफआईआर का षंडयंत्र को नारे लगाते हुए रैली निकाली। रैली के माध्यम से कांग्रेसजन बाबा साहेब अम्बेडकर के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी का विरोध,ए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग, राहुल गांधी के ऊपर झूठे एफआईआर को निरस्त करने की मांग कर रहे थे।
विरोध रैली में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री धनेश पाटिला, महापौर हेमा देशमुख, वरिष्ठ कांग्रेसी श्रीकिशन खंडेलवाल, पीसीसी महासचिव शाहिद खान, डा. आफताब आलम, मेहुल मारू, रमेश राठौर, रूपेश दुबे, श्रीमती शारदा तिवारी, विकास त्रिपाठी, मोहम्मद यहया, अमित चंद्रवंशी, नरेश शर्मा, नासिर जिंदरान, ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली, सुरेश पटेल, अशोक फड़नवीस, महिला कांग्रेस अध्यक्ष माया शर्मा, रोहित चंद्राकर, गोपीचंद गायकवाड़, रौशनी सिन्हा, मोहिनी सिन्हा, प्रज्ञा गुप्ता, ललिता साहू, सुनीता सिन्हा, रौशनी वैष्णव, योगेन्द्र वैष्णव, रीना पटेल, शाहिना, ललिता, मामराज अग्रवाल, सुरेन्द्र देवांगन, चेतन सिन्हा, दामिनी साहू, चेतनदास साहू, नरेन्द्र साहू, राहुल देवांगन, संदीप जायसवाल, अर्जुन कुर्रे, संदीप सोनी, भोला यादव, मुस्तफा जोया, सुरेन्द्र गजभिए, संजय साहू, निलेश ठावरे, शिवम गढ़पायले,ए शैलेष ठावरे, भरत सोनी, प्रियेश मेश्राम, नारायण सोनी, सुरेश सिन्हा, जितेन्द्र शर्मा, चंद्रकला देवांगन, मधुबाला श्रीवास्तव, सिद्धार्थ डोंगरे, अतुल शर्मा, विष्णु सिन्हा, हिम्मत पवार, महेश साहू, मनीष साहू, सौम्य शर्मा सहित बड़ी संख्या में जिले एवं शहर कांग्रेस के कार्यकता शामिल हुए।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)