सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनसंपर्क विभाग द्वारा जिले के समग्र उपलब्धियों पर आधारित फोटो प्रदर्शनी लगाया गया

शेयर करें...

मोहला। राज्य सरकार के एक साल पूर्ण होने पर जिले में हुए समग्र उपलब्धियों को प्रदर्शित करते हुए जिला जनसंपर्क विभाग मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी द्वारा स्थानीय बस स्टैंड मोहला में फोटो प्रदर्शनी लगाया गया। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व राज्य असीम संभावनाओं की ओर अग्रसर हो रहा है। राज्य के सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सुशासन से राज्य खुशहाल हो रहा है। प्रदेश के साथ ही जिला मोहला- मानपुर-अंबागढ़ चौकी में शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन से जिला तरक्की की ओर अग्रसर हो रहा है।
जनसंपर्क विभाग मोहला द्वारा राज्य सरकार के द्वारा एक साल में किए गए विकास की गौरव गाथा को रेखांकित करते हुए लगाए गए फोटो प्रदर्शनी का आज सैकड़ों लोगों ने अवलोकन किया। स्कूली विद्यार्थियों, कॉलेज के विद्यार्थियों, मीडिया के प्रतिनिधियों, यात्रीगणों, आम नागरिकों, अधिकारी-कर्मचारियों और बड़ी संख्या में युवाओं ने स्टॉल में पहुंचकर अवलोकन किया। शासन द्वारा जनकल्याण के लिए किए गए कार्य से रूबरू हुए। जनसंपर्क विभाग से सहायक संचालक श्री हेमलाल प्रभाकर, सहायक ग्रेड-3 श्री भगत सिंह सलामे, फोटोग्राफर श्री अशोक सलामे, जिला समन्वयक श्री नितिन ठाकुर, वाहन चालक श्री मोहित साहू ने स्टॉल में आए आगंतुकों का अभिनंदन किया।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)